पटनाः 32 साल पुराने किडनैपिंग केस के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व सांसद और जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की जमानत मंगलवार को मधेपुरा सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी. हालांकि काफी देर तक संशय बरकरार था. इधर, बुधवार को पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला.


रंजीत रंजन ने कहा कि बहुत सारे गीदड़ों ने मिलकर शेर को पिंजरे में रखने की कोशिश की है. मगर याद रहे, शेर तो शेर ही रहेगा, गीदड़, गीदड़ ही रहेगा. रंजीत रंजन का यह बयान पप्पू यादव को जमानत नहीं मिलने को लेकर था. क्योंकि इसके पहले भी पप्पू यादव की जमानत एक बार खारिज हो चुकी थी.






डीएमसीएच में पप्पू यादव का चल रहा इलाज


गौरतलब है कि पप्पू यादव को अभी इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. बीते 11 मई को जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना से गिरफ्तार किया गया था. 11 मई की सुबह पटना के उत्तरी मंदिरी स्थित पप्पू यादव के आवास पर बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस पहुंची थी.


इसके बाद पप्पू यादव को पटना के गांधी मैदान थाने में लाया गया था. यहां उन्हें काफी देर तक बैठाया रहा गया. कोविड की जांच भी कराई गई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके कुछ ही देर बाद यह खबर सामने आ गई थी कि पप्पू यादव को एक 32 साल पुराने किडनैपिंग केस में गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः पूर्णिया में चाय दुकानदार की घर में घुसकर हत्या, जमीन विवाद में अपराधियों ने गोलियों से भूना


बिहारः मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिखा पलायन करने वालों दर्द, कहा- यहां रोजगार नहीं तो क्या करें?