MP Upendra Kushwaha Post: राज्यसभा की सदस्यता के लिए निर्वाचित होने के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संयोजक और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार (27 अगस्त) को पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अधयक्ष जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि संकल्प है कि राज्य एवं देश के लाखों करोड़ों शोषित-वंचित जमात के लोगों की आवाज संसद में बुलंद करूंगा.

 

सांसद बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा?

 

उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा कि "अपने बिहार जैसे पिछड़े राज्यों में गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार के अलावे देश में दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और सामान्य जाति के गरीबों के लिए देश के उच्चतर न्यायालयों में जज बनने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से बंद रखे गए दरवाजों को खोलने इत्यादि जैसे गंभीर मुद्दों को पूरी ताकत से उठाऊंगा". दरअसल उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण काराकाट सीट हार गए थे. 


 

मनन मिश्रा पहली बार बने राज्यसभा सांसद

 

बता दें कि केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के अलावा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को भी बिहार से राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. कुशवाहा और मिश्रा के निर्वाचन के समय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल समेत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे. वरिष्ठ अधिवक्ता मनन मिश्रा पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. ये दोनों  सीटें बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी की मीसा भारती के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थीं.