पटना : बिहार विधान सभा चुनाव में हार के बाद अब आरजेडी एक्शन में आ गई है. खबरों के मुताबिकआरजेडी ने पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में तीन नेताओं को सस्पेंड कर दिया है. इन नेताओं पर आरोप यह लगा है कि पार्टी के अधिकारिक उम्मीदवार को हराने में इनकी भूमिका रही है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिह के निर्देशानुसार और हरसिद्धि विधानसभा के पूर्व आरजेडी विधायक प्रत्याशी कुमार नागेन्द्र बिहारी की अनुशंसा पर हरसिद्धि प्रखंड अध्यक्ष मोहन लाल सहनी, आरजेडी युवा प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव और तुरकौलिया प्रखंड अध्यक्ष राजदेव यादव को पार्टी के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.सूत्रों की माने तो बिहार चुनाव में हार के बाद आरजेडी उन तमाम नेताओं पर एक्शन ले रही है जो चुनाव में पार्टी विरोधी काम कर रहे थे.पार्टी ने यह निर्णय विधानसभा प्रत्याशियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर कर रही है.साथ हीं पार्टी अब हारे सीटों पर भी जल्द हीं मंथन शुरु करेगी और 2024 के लोक सभा चुनाव की तैयारी में अभी से हीं जुटने की तैयारी में इस बार पार्टी दल विरोधी तमाम पहलुओं पर बारीकी से मंथन कर एक्शन मोड में आ गई है.
बिहार: चुनाव में हार के बाद एक्शन मोड में आरजेडी, इन तीन बड़े नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधी के लिए किया सस्पेंड
रजनी शर्मा
Updated at:
01 Dec 2020 12:58 PM (IST)
विधान सभा चुनाव में हार के बाद अब आरजेडी एक्शन में आ गई है. खबरों के मुताबिकआरजेडी ने पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में तीन नेताओं को सस्पेंड कर दिया है. इन नेताओं पर आरोप यह लगा है कि पार्टी के अधिकारिक उम्मीदवार को हराने में इनकी भूमिका रही है.
File Photo
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -