मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के भैरोस्थान थाना क्षेत्र में मंगलवार को हैंठीवाली जाने वाले रास्ते के पास खून से लथपथ शव बरामद किया गया. शव को देखने से ऐसा लग रहा था, जैसे लुटेरा गिरोह ने सामान लूट कर वृद्ध की हत्या कर दी है, क्योंकि मृतक के पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है. शव की पहचान मधुबनी जिले के भेजा थाना के खरीक गांव निवासी शोभा कांत सिंह के बेटे 52 वर्षीय पवन सिंह के रूप में की गई है.
ट्रेन से उतरकर परिजनों से की थी बात
मिली जानकारी अनुसार मृतक दिल्ली से 17 फरवरी को होने वाले भतीजी की शादी में गांव आ रहे थे. परिजनों के अनुसार स्वतन्त्रता सेनानी ट्रेन से सकरी रेलवे स्टेशन उतरने के बाद एक बार फोन से बात हुई, उसके बाद मृतक का मोबाइल बंद हो गया.
सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस
इधर, झंझारपुर के डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि 52 वर्षीय पवन कुमार दिल्ली से अपने घर भेजा थाने के खरीफ गांव जाने के लिए निकले थे. उनका शव भैरोस्थान थाना क्षेत्र में एनएच-57 के किनारे 7 बजे सुबह बरामद किया गया. मृतक के परिजन भी आ गए हैं. उनके मुताबिक रात में वे सकरी उतरे, जहां किसी वाहन से वे घर को निकले. घर जाने के क्रम में ही ये घटना हुई. घटना की सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. वैज्ञानिक तरीके से जांच कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
रंगदारी नहीं देने पर पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
होली में शराब खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने नाकाम की प्लानिंग, 550 कार्टून शराब जब्त, दो गिरफ्तार