पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शिक्षा मंत्री के पदग्रहण के साथ हीं भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा. प्रदेश में शिक्षामंत्री के इस्तीफे के बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी को दे दिया गया जिन पर पहले हीं नए सरकार के चार विभागों की जिम्मेदारी थी. लेकिन शिक्षा विभाग से जुड़ते हीं अशोक चौधरी भी विवादों से परे नही रहे.विवाद इस बार शिक्षामंत्री को लेकर नही बल्कि उनकी पत्नी को लेकर उठा है.इस बार शिक्षामंत्री की पत्नी पर भ्रष्टाचार का आरोप विपक्ष द्वारा लगाया गया हैं और आरोप लगाया है मुख्य विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव ने.



तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखी ये बातें



तेजस्वी ने ट्वीट कर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी पर तंज कसते हुए लिखा है.साहित्यिक चोरी के दोषी मुख्यमंत्री नीतीश जी के मुकुटमणि, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री श्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है, CBI जांच कर रही है, कोर्ट में केस है. इनकी निष्कपटता देखिए, कहते हैं बीवी का भ्रष्टाचार Not a big deal.
बताते चलें कि जेडीयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने इस मामले पर अपनी दलील देते हुए अपना पक्ष रखा कि ये मामला अभी कोर्ट में है और कोर्ट में अभी हमारा पक्ष सुना नहीं गया है. जब भी तारीख आएगी हम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.