Jehanabad News: रोहतास के बाद अब जहानाबाद में पुल पर चोरों की नजर, रोज लोहा काट कर ले जा रहे बदमाश
Jehanabad News: पुल के लोहे को चोरों द्वारा काट-काटकर बेचा जा रहा है. चोर जिस रफ्तार से चोरी कर रहे हैं, अगर समय रहते उस ओर कार्रवाई नहीं की गई तो पुल का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.
![Jehanabad News: रोहतास के बाद अब जहानाबाद में पुल पर चोरों की नजर, रोज लोहा काट कर ले जा रहे बदमाश Bihar: After Rohtas, now the eyes of thieves on the bridge in Jehanabad, crooks taking away iron every day ann Jehanabad News: रोहतास के बाद अब जहानाबाद में पुल पर चोरों की नजर, रोज लोहा काट कर ले जा रहे बदमाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/ba8695dc384f24f398d576c5ee6bac23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बिहार में नदी-नालों पर बने सालों पुराने लोहे की पुल-पुलिया पर इनदिनों चोरों की बुरी नजर है. बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज में सोन नहर पर बने लोहे के पुल की चोरी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बिहार के जहानाबाद में नालंदा और जहानाबाद जिले को जोड़ने वाला लोहे का पुल चोरों के टारगेट पर आ गया है. चोर प्रतिदिन पुल में लगे लोहे को काटकर ले जा रहे हैं. लेकिन विभाग और प्रशासन अंजान बना बैठा है.
ब्रिटिश काल में ही बना था लोहे का पुल
दरअसल, दरधा नदी पर ब्रिटिश शासनकाल में ही लोहे के पुल का निर्माण कराया गया था, जिससे लोग आवागमन करते थे. लेकिन समय के साथ पुल की हालत जर्जर हो गई, जिसके बाद विभाग द्वारा उस पुल को अयोग्य घोषित कर दिया गया. वहीं, उसकी जगह पर करोड़ों रुपए की लागत से नए पुल का निर्माण कराया गया. अब लोग इसी पुल से आवागमन कर रहे हैं.
वहीं, ब्रिटिश शासनकाल में जिस पुल का निर्माण कराया गया था, वो विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण चोरों के टारगेट पर है. पुल के लोहे को चोरों द्वारा काट-काटकर बेचा जा रहा है. चोर जिस रफ्तार से चोरी कर रहे हैं, अगर समय रहते उस ओर कार्रवाई नहीं की गई तो पुल का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.
स्थानीय लोगों ने कही ये बात
इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुल के लोहे को विभाग द्वारा नीलाम किया जाए, तो सरकार को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त हो सकता है. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण पुल को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. लोगों का आरोप है कि विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है. इधर, इस संबंध में पथ निर्माण के अधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहें है.
यह भी पढ़ें -
Good News: भागलपुर से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, राइप एयरलाइंस की टीम ने एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)