बिहार: सुशील मोदी के राज्यसभा जाने के बाद विधान परिषद की सीट पर होगा उपचुनाव, जानें- और कितनी सीटें हैं खाली?
भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा कोटे की खाली 2 सीटों पर उपचुनाव कराने की तैयारी में है. विधानसभा कोटे के होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचित और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है
पटना: बिहार विधान परिषद की कुल 6 सीटें अभी खाली हैं इन 6 सीटों में से 4 सीटें स्थानीय क्षेत्रीय प्राधिकार कोटे की हैं जबकि 2 सीटें विधानसभा कोटे की खाली है. भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा कोटे की खाली 2 सीटों पर उपचुनाव कराने की तैयारी में है. विधानसभा कोटे के होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचित और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है.
विधान सभा कोटे की जो सीटें खाली हुई हैं उनमें सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा चुने जाने के बाद उनकी सीट 9 दिसंबर 2020 से खाली है उनका कार्यकाल 6 मई 2024 तक का था. इसी तरह विधानसभा कोटे से निर्वाचित विनोद नारायण झा का पद विधानसभा सदस्य चुने जाने के बाद 11 नवंबर 2020 से खाली है इनका कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक निर्धारित था, इन दोनों खाली सीटों पर 6 मई 2021 और 10 मई 2021 तक निर्वाचन करा लेना है.
इसके अलावा स्थानीय क्षेत्र प्राधिकार के कोटे के तहत जो सीटें खाली हुई हैं उनमें सुनील कुमार सिंह के निधन के कारण 22 जुलाई 2020 से इनकी सीट खाली है वहीं मनोज यादव की सीट विधायक चुने जाने के बाद एक 11 नवंबर 2020 से और दिलीप राय के विधायक चुने जाने के बाद 11 नवंबर 2020 से साथ हीं रीतलाल यादव के विधायक चुने जाने के बाद 11 नवंबर 2020 से खाली हो गई है.