Bihar MLC Election 2022: शपथ ग्रहण के बाद RJD के इस MLC ने किया एलान- एक भी रुपया नहीं लूंगा वेतन, बताई ये वजह
आरजेडी एमएलसी ने कहा कि न लोकसभा, न विधानसभा सबसे महत्त्वपूर्ण है ग्राम सभा और वे ग्राम सभा को मजबूत करेंगे. ग्राम सभा के प्रतिनिधियों को सम्मान, अधिकार और वेतन का हक दिलाए बगैर वे भी वेतन नही लेंगे.
![Bihar MLC Election 2022: शपथ ग्रहण के बाद RJD के इस MLC ने किया एलान- एक भी रुपया नहीं लूंगा वेतन, बताई ये वजह Bihar: After taking oath, RJD MLC Rinku Yadav announced – I will not take a single rupee salary ann Bihar MLC Election 2022: शपथ ग्रहण के बाद RJD के इस MLC ने किया एलान- एक भी रुपया नहीं लूंगा वेतन, बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/0bebd674e23e852a803199b4e6890653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बिहार के नव निर्वाचित सभी 24 विधान पार्षदों ने सोमवार को शपथ ग्रहण किया. शपथ के बाद नए एमएलसी मीडिया से मुखातिब हुए. इसी दौरान आरजेडी एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव (Rinku Yadav) ने एबीपी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब तक पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान, अधिकार और वेतन दिलाने में वो सफल नहीं हो जाते, तब तक वे विधान परिषद सदस्य के रूप में वेतन नहीं लेंगे.
ग्राम सभा को मजबूत करना है लक्ष्य
जहानाबाद और अरवल स्थानीय निकाय कोटे से जीते आरजेडी के विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि न लोकसभा, न विधानसभा सबसे महत्त्वपूर्ण है ग्राम सभा और वे ग्राम सभा को मजबूत करेंगे. ग्राम सभा के प्रतिनिधियों को सम्मान, अधिकार और वेतन का हक दिलाए बगैर वे भी वेतन नही लेंगे.
कौन है नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव
गौरतलब है कि नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव के चुनाव मैदान में आते ही चर्चा होने लगी थी कि आखिरकार वे कौन हैं और उक्त सीट से कैसे चुनाव लड़ रहे हैं? तो बता दें कि रिंकू यादव आरजेडी के दबंग विधायक सुरेंद्र यादव (Surendra Yadav) के रिश्तेदार हैं और सुरेंद्र यादव द्वारा जीत की गारंटी देने के बाद ही आरजेडी आलाकमान ने रिंकू को टिकट दी थी. ऐसे में रिंकू की जीत के बाद सुरेंद्र यादव के दावे पर मुहर भी लग गई. कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव एमएलसी के साथ-साथ एक बड़े व्यवसायी भी हैं.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)