जहानाबाद: बिहार के नव निर्वाचित सभी 24 विधान पार्षदों ने सोमवार को शपथ ग्रहण किया. शपथ के बाद नए एमएलसी मीडिया से मुखातिब हुए. इसी दौरान आरजेडी एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव (Rinku Yadav) ने एबीपी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब तक पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान, अधिकार और वेतन दिलाने में वो सफल नहीं हो जाते, तब तक वे विधान परिषद सदस्य के रूप में वेतन नहीं लेंगे. 


ग्राम सभा को मजबूत करना है लक्ष्य


जहानाबाद और अरवल स्थानीय निकाय कोटे से जीते आरजेडी के विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि न लोकसभा, न विधानसभा सबसे महत्त्वपूर्ण है ग्राम सभा और वे ग्राम सभा को मजबूत करेंगे. ग्राम सभा के प्रतिनिधियों को सम्मान, अधिकार और वेतन का हक दिलाए बगैर वे भी वेतन नही लेंगे.


Patna News: तेज प्रताप और तेजस्वी यादव की कोर्ट में हुई पेशी, जानें किस मामले में जाना पड़ा दोनों भाइयों को कोर्ट


कौन है नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव


गौरतलब है कि नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव के चुनाव मैदान में आते ही चर्चा होने लगी थी कि आखिरकार वे कौन हैं और उक्त सीट से कैसे चुनाव लड़ रहे हैं? तो बता दें कि रिंकू यादव आरजेडी के दबंग विधायक सुरेंद्र यादव (Surendra Yadav) के रिश्तेदार हैं और सुरेंद्र यादव द्वारा जीत की गारंटी देने के बाद ही आरजेडी आलाकमान ने रिंकू को टिकट दी थी. ऐसे में रिंकू की जीत के बाद सुरेंद्र यादव के दावे पर मुहर भी लग गई. कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव एमएलसी के साथ-साथ एक बड़े व्यवसायी भी हैं.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: मुखियों की हत्या मामले में मंत्री नीरज बबलू के बयान से RJD असहमत, कहा- थके-कमजोर CM नीतीश कुमार हैं जिम्मेदार


Bihar News: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान- लोग पैरवी से जज बन जाते हैं, पढ़ें NDA और नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा