Bihar News: नंदी के जल पीने के दावे पर मंदिर में लगी भीड़, भोलेनाथ की सवारी को खुश करने में जुटे भक्त
Supaul News: नंदी के पानी पीने की बात धीरे-धीरे बभनगामा सहित आस पास के गांवों में फैल गई. ऐसे में सैकड़ों लोग बसहा बैल को पानी पिलाने लगे. साथ ही उनसे विनती कर, उनकी पूजा अर्चना करने लगे.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के बभनगामा स्थित शिव मंदिर में सोमवार को उस समय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई, जब पूजा करने आई महिला ने मंदिर से लौटकर ये दावा किया कि भोलेनाथ की सवारी नंदी पानी पी रहे हैं. इस दावे के बाद भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में जुट गई. श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर वहां स्थापित मार्बल के बसहा बैल (नंदी) को जल पिलाते दिखे. इधर, ये दावा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. लोगों में इसको लेकर कौतुहल बना हुआ है.
महिला की बात सुनकर पहुंचे सभी
दरअसल, बभनगामा वार्ड नंबर पांच निवासी संतोष कुमार झा की 55 वर्षीय पत्नी प्रतिभा देवी अपने घर के सामने स्थित शिव मंदिर में पूजा कर रही थीं. इसी क्रम में उन्होंने देखा कि शिवलिंग के समीप स्थापित बसहा बैल (नंदी) की प्रतिमा पानी पी रही है. इसके बाद वो घर चली आईं और अपने परिजनों को पूरी बात बताई. ऐसे में सभी बात की सत्यता को देखने के लिए मंदिर पहुंचे और लोटे से नंदी यानी बसहा बैल को जल पिलाने लगे.
धीरे-धीरे यह बात बभनगामा सहित आसपास के गांवों में फैल गई. ऐसे में सैकड़ों लोग बसहा बैल को पानी पिलाने लगे. साथ ही उनसे विनती कर, उनकी पूजा अर्चना करने लगे. इस दौरान कई लोग फोटो और वीडियो भी बनाते दिखे. अब यह अंधविश्वास है या दैवीय चम्तकार यह तो जांच का विषय है. खबर लिखे जाने तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. सभी नंदी को जल पिलाने और पूजा अर्चना करने में जुटे हुए थे.
(नोट- एबीपी न्यूज किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है, ना ही इस घटना को सत्य करार देता है.)
यह भी पढ़ें -