बिहार: दामाद की मौत के बाद बेटी को घर वापस ले जाने आए परिजनों की ससुराल वालों ने की पिटाई, 2 घायल
बिंदेश्वरी प्रसाद के बड़े बेटे रोहित की शादी तीन साल पहले मसौढ़ी के तारेगना निवासी रंजीत साव की बेटी जूही कुमारी के साथ हुई थी. उन्हें एक दो साल का बेटा कार्तिक कुमार भी है.
बिहटा: राजधानी पटना के बिहटा के गुलटेरा बाजार से विवाहिता की विदाई कराने पहुंचे लड़की पक्ष के लोगों की जमकर पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार इस मारपीट की घटना में चाकूबाजी भी की गई, जिसमें विवाहिता का देवर और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज कर लिए पटना रेफर कर दिया.
घायल की पहचान बिहटा के अमहरा निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद के बेटे बादल कुमार और नौबतपुर के शहररामपुर निवासी सह विवाहिता के मामा ओम प्रकाश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बिंदेश्वरी प्रसाद के बड़े बेटे रोहित की शादी तीन साल पहले मसौढ़ी के तारेगना निवासी रंजीत साव की बेटी जूही कुमारी के साथ हुई थी. उन्हें एक दो साल का बेटा कार्तिक कुमार भी है.
शादी के बाद रोहित कुमार नशा के आदि हो गया था, जिस कारण बीते दीवाली की रात उसकी मौत हो गयी थी. रोहित की मौत के बाद उसके परिजनों जूही देवी को प्रताड़ित कर रहे थे. बीते एक दिन पूर्व शनिवार को रोहित का श्राद्धकर्म सम्पन्न हुआ हुआ था. श्राद्धकर्म के बाद रविवार को जूही के परिवार वाले जूही वापस अपने मायके ले जाने के लिये जिद करने लगे. इस बात पर दोनों पक्ष में बहस शुरू हो गयी और फिर जमकर मारपीट हुई, जिसमें लड़की के देवर और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए.