इलाज के दौरान कैदी की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप
पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हाजत में बंदकर कैदी की बेरहमी से पिटाई की है, जिस कारण उसकी मौत हुई है. हालांकि, इस मामले में पुलिस जांच की बात कहकर बचती नजर आ रही है.
![इलाज के दौरान कैदी की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप Bihar: After the death of the prisoner during treatment, the family created a ruckus, accusing the police of beating ann इलाज के दौरान कैदी की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/24053335/Screenshot_2021-01-23-23-37-40-557_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट के दक्षिणी गली निवासी गुड्डू चौधरी को एक्ससाइज विभाग की टीम ने शराब तस्करी के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कल से वो जेल में बंद था. इसी क्रम में शनिवार को उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई.
पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई मौत
तबीयत खराब होने के बाद उसे आननफानन इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर, कैदी की मौत की सूचना पाकर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर हाजत में कैदी की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए गाय घाट चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया.
पुलिस ने नाराज परिजनों को कराया शांत
पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हाजत में बंदकर कैदी की बेरहमी से पिटाई की है, जिस कारण उसकी मौत हुई है. इधर, हंगामे की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज परिजनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और जांच का आश्वासन देकर जाम हटाया.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पटना पुलिस के हिरासत में कई बार कैदियों की मौत हो चुकी है. पुलिस पर कई बार हाजत में बंद कैदियों की पिटाई आरोप लगाया गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच की बात कहकर बचती नजर आ रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)