कैमूर: बिहार के कैमूर में बीते दिनों ससुराल से गायब हुई युवती का कैमूर पुलिस ने पता लगा लिया है. पुलिस ने युवती को उत्तर प्रदेश के चंदौली से उसके प्रेमी के साथ पकड़ा और कैमूर ले आई. बता दें कि 19 अक्टूबर को शादीशुदा महिला ससुराल से रुपए और गहने लेकर गायब हो गई थी, जिसकी प्राथमिकी चांद थाना में महिला के ससुर द्वारा दर्ज कराई गई थी.


इधर, युवती के पिता ने भी चांद थाना में ससुराल वालों पर युवती को मार कर गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बता दें कि तीन माह पहले चांद थाना के सिरहीरा गांव में युवती की शादी की गई थी. पुलिस जब मामले की जांच में जुटी तो पता चला महिला यूपी के चंदौली थाना क्षेत्र के प्रहलाद पुर गांव में अपने प्रेमी के साथ रह रही है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए महिला और उसके प्रेमी को बरामद कर लिया. वहीं, उसके पास से डेढ़ लाख रुपया, एक किलो चांदी के आभूषण और पांच थान सोना के आभूषण को बरामद किया है.


हिरासत में ली गई युवती ने बताया कि मेरे पति प्रतिदिन मुझे मारते पीटते थे, जिस कारण मैं अपने क्लासमेट रहे दोस्त के साथ ससुराल छोड़ कर चली गई और मैंने किसी का कुछ नहीं लिया, अपने पिता द्वारा दिए गए गहने को ही लेकर गई थी.


इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शादी के तीन महीने बाद युवती के ससुराल से भागने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जबकि युवती के पिता ने ससुराल वालों पर बेटी को मारकर गायब करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. चुनावी व्यस्तता होने के बावजूद पुलिस अनुसंधान कर रही थी, जिसमें पता चला कि महिला फर्जी मोबाइल और फर्जी सिम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के प्रहलादपुर गांव में अपने प्रेमी के साथ रह रही है. पुलिस छापामारी करते हुए प्रेमी और प्रेमिका को बरामद कर लिया. दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. न्यायालय का जैसा आदेश होगा, वैसी कानूनी कार्रवाई होगी.


बिहार: RJD नेता तेजस्वी ने परिवार के साथ मनाया अपना 31वां जन्मदिन, सामने आईं तस्वीरें


Bihar Polls: जेडीयू बोली- एग्ज़िट पोल में यकीन नहीं, जनादेश का करेंगे सम्मान