Mangal Pandey Distributed Appointment Letters: बिहार के कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने मंगलवार (20 अगस्त) को कृषि भवन के सभागार में नवचयनित कृषि समन्वयकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव कृषि विभाग संजय कुमार अग्रवाल ने की. मंत्री मंगल पांडेय ने इस मौके पर कहा कि राज्य में कृषि समन्वयकों के कुल 4391 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जिलावार एवं कोटिवार रिक्ति कृषि विभाग के बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना को भेजी गई थी, जिसमें आयोग ने वर्ष 2017 में कुल 3600 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया.


2400 कृषि समन्वयक कार्यरत हैं


इसके अलवा 3507 अभ्यर्थियों के संबंध में जिलावार एवं कोटिवार अनुशंसा विभाग को कृषि समन्वयक के पद पर नियुक्ति के लिए उपलब्ध कराई गई. बाकी अभ्यर्थियों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अनुशंसा प्राप्त होने पर प्रमाण-पत्र की जांच/सत्यापन के लिए 14 अगस्त को कृषि भवन स्थित सभागार में बुलाया गया और सभी प्रमाण-पत्र जांच/सत्यापन किया गया. प्रमाण पत्रों की जांच/सत्यापन के बाद आज 51 कृषि समन्वयकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है. वर्तमान में कृषि समन्वयक के कुल 4391 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 2400 कृषि समन्वयक कार्यरत हैं. 


योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा


आगे उन्होंने जानकारी दी कि इसके साथ ही 2000 और कृषि समन्वयकों की नियुक्ति विभागों में आगे बढ़ाई गई हैं और जल्द ही इसके संबंध में विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा. कुल मिला कर कृषि विभाग में मानव बल बढ़ा कर कृषि विभाग के कार्य को और बेहतर और गुणवता पूर्वक किया जाएगा. मंगल पांडे ने कहा कि इन कृषि समन्वयकों के नियुक्ति हो जाने से राज्य में कृषि विभाग की योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में सहायता मिलेगी. साथ ही किसान चौपाल, किसान पाठशाला, खरीफ अभियान, रवी अभियान आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने में मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: वकालत से राजनीति में एंट्री करने वाले मनन मिश्रा बने राज्यसभा उम्मीदवार, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर