हाजीपुर: केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. पिछले 20 दिनों से किसान दिल्ली से सटे राज्यों के बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं. हालांकि, सत्ता पक्ष के नेताओं का आरोप है कि आंदोलन कर रहे लोग किसान नहीं हैं क्योंकि किसान कृषि कानून के समर्थन में हैं.


इसी क्रम में सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह से जब मीडिया ने किसान आंदोलन के संबंध में सवाल किया तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि आंदोलन तो है ही नहीं. अगर किसानों को कोई दिक्कत होती और वे आंदोलन करते तो देश में आग लग जाती.


मंत्री जी ने उल्टा मीडिया से ही सवाल पूछते हुए कहा कि देश में साढ़े पांच लाख गांव हैं, किस गांव के किसान आंदोलन कर रहे हैं? अगर किसान आंदोलन करते तो पूरे देश में आंदोलन होता. क्या सिर्फ हरियाणा-पंजाब में ही किसान हैं बिहार या दूसरे राज्यों में नहीं हैं ?


आंदोलनकारी किसानों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर पर 22 दिनों से चल रहा आंदोलन किसानों का नहीं दलालो का आंदोलन है.


यह भी पढ़ें - 


JDU नेता ने प्रशांत किशोर पर कसा तंज, कहा- संन्यास की तैयारी करिए, आपकी कहानी...

बिहार: सीएम नीतीश के फरमान पर आज फिर से पुलिसकर्मियों ने ली शराब नहीं पीने की शपथ