Watch: सुधाकर सिंह ने खोली सरकार की पोल! कृषि विभाग के अधिकारियों को बताया चोर, कहा- वो खुद चोरों के 'सरदार'
Sudhakar Singh Reaction on Bihar Government: सुधाकर सिंह रविवार को बिहार के कैमूर जिले के चांद प्रखंड पहुंचे थे. यहां किसानों को संबोधित कर रहे थे.

कैमूर: बिहार सरकार (Bihar Government) के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) भरे मंच से अपनी ही सरकार की पोल खोलने लगे. रविवार को वो बिहार के कैमूर जिले के चांद प्रखंड पहुंचे थे. यहां किसानों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारियों और सरकार पर जमकर बोला हमला. सुधाकर सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के लोग चोर हैं और वो उन चोरों के सरदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. सरकार वही पुरानी है और इसके चाल चलन भी पुराने हैं. हम लोग तो कहीं-कहीं हैं लेकिन जनता को लगातार सरकार को आगाह करना होगा.
कृषि मंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने मंच से ही कहा कि जिन किसानों को धान की अच्छी खेती करनी होती है वह बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज को तो लेते ही नहीं हैं. अगर किसी कारण ले भी जाते हैं तो उसे अपने खेतों में नहीं डालते हैं. बीज निगम वाले किसानों को राहत देने की जगह सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपये की चोरी कर लेते हैं.
मैं चोरों का सरदार! बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को सुनिए.अपनी ही सरकार की पोल कैसे खोल रहे हैं.सरकार पुरानी, चाल-चलन भी पुरानी.सुधाकर सिंह रविवार को बिहार के कैमूर पहुंचे थे.किसानों को संबोधित कर रहे थे. सुनिए क्या-क्या कह दिया.वीडियो- कैमूर से दिलीप.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/dhTdVACmwy
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 12, 2022
यह भी पढ़ें- Watch: आरसीपी सिंह ने CM नीतीश कुमार को बताई 'हैसियत', कहा- जब मैं IAS था तो आप सड़क पर घूम रहे थे
'कैमूर जिले में सारे भ्रष्ट अधिकारी'
बिना नाम लिए चैनपुर से विधायक रहे और बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान पर भी निशाना साधा. कहा कि इसके पहले भी सरकार में यहां से वह मंत्री रह चुके थे उसके बावजूद यहां के लोगों की स्थिति जब नहीं बदली तो मुझे मंत्री बनाया गया. अब जिले में दो-दो मंत्री आ गए हैं. इसके बाद भी स्थिति नहीं बदलती है तो मेरे मंत्री बनने से क्या फायदा. कैमूर जिले में सारे भ्रष्ट अधिकारी भरे पड़े हैं.
फूंकते रहिए पुतला: सुधाकर सिंह
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि हमारे विभाग का कोई ऐसा अंग नहीं है जो चोरी नहीं करता होगा. इस तरह से हम चोरों के सरदार हुए. आप पुतला फूंकते रहिए. इससे मुझे याद रहेगा कि किसान मुझसे नाराज हैं. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो यह लगेगा कि जिले में सब ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट में मैं अकेले बोलता हूं तो उन्हें लगता है कि इनकी अपनी समस्या है. अगर हर कोई बोलेगा तो हमारे ऊपर जो बैठे लोग हैं वो भी सुनेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: हाजीपुर में नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो बनाकर वायरल किया, 48 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

