कृषि मंत्री ने किसान आंदोलन को बताया नौटंकी, कहा- राजनीतिक साजिश के तहत किया जा रहा प्रदर्शन
केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानून को किसानों के हित में बताते हुए बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन राजनीतिक साजिश के तहत की जा रही नौटंकी है.
बक्सर: बिहार सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कृषि कानून के खिलाफ किए जा रहे किसान आंदोलन को नौटंकी करार दिया है. उन्होंने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत ये नौटंकी की जा रही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन एक राजनीतिक साजिश है. केंद्र सरकार किसानों से हर समय वार्ता के लिये तैयार है, मगर किसानों को दिग्भ्रमित कर वार्ता सफल नहीं होने दिया जा रहा है.
किसानों के लिए हितकर है कृषि कानून
बता दें कि रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह बिहार के बक्सर जिले पहुंचे थे. बक्सर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानून को किसानों के हित में बताते हुए कहा कि किसान आंदोलन राजनीतिक साजिश के तहत की जा रही नौटंकी है. तीनों कानून किसानों के लिए हितकर हैं, लेकिन उन्हें दिग्भ्रमित किया जा रहा है.
नियमों में बदलाव की जरूरत
इधर, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के आने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में किसान बक्सर सर्किट हाउस पहुंचे और कृषि मंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि अभी तक धान की खरीदारी नहीं हुई है. वहीं, कृषि मंत्री के गांव से आए किसान ने भी मंत्री जी से अपनी परेशानी बताई और यह कहा कि सरकार को पैक्स संबंधित नीति में बदलाव करने की जरूरत है.
किसानों के शिकायत पर कृषि मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर अनियमितताएं हो रही हैं, मगर जानकारी मिलने पर उनपर कार्रवाई भी हो रही है. आगे भी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश ने कहा- सात निश्चय-2 के लिए बजट में होगा प्रावधान, इसी साल शुरू हो जाएगा काम पटना में 'लापता' कृषि अधिकारी की हत्या, पुलिस ने बरामद किया दफनाया शव