MLA Akhtarul Iman News: विधायक सह एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन को जहर खाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा की कांग्रेस विधायक खुद छह भाई हैं और उनके भी तीन बच्चे हैं. इसके बावजूद एक बच्चा पैदा करने की सलाह लोगों को दे रहे हैं. उन्हें जहर खा लेना चाहिए.


क्या बोले थे कांग्रेस विधायक?


दरअसल बीते दिनों कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करते हुए कहा था कि अब समय आ गया है कि "हम दो हमारे दो नहीं बल्कि हम दो हमारे एक" होना चाहिए, जिसके बाद गुरुवार को किशनगंज स्थित एआईएमआईएम कार्यालय में पार्टी के जिला स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अख्तरुल ईमान ने कहा कि अमरीका में महिलाएं सात सात बच्चे पैदा करती हैं.


इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन विधायक जो खुद छह भाई हैं. उनके भी तीन बच्चे हैं, लेकिन नासमझी में इस तरह का बयान देते हैं उन्हें जहर खा लेना चाहिए. वही अख्तरूल ईमान ने विपक्षियों पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में मुद्दा ही मुद्दा है. न रोजगार का श्रोत है, पलायन आज तक रुका नहीं है, बेटियों पर जुल्म हो रहा है, दलितों के घर जलाए जा रहे है, कब्रिस्तानों पर नाजायज कब्जे हो रहे हैं.


सीएम नीतीश पर भी कसा तंज


उन्होंने कहा कि बिहार के सीमांचल में नदियों पर पुल नहीं है. परीक्षा में पेपर लीक हो जाता है. बिहार में एक अच्छा हॉस्पिटल नहीं है, जहां सीएम अपना ईलाज करा सकें. वो भी बीमार पड़ने पर प्राइवेट अस्पताल जाते हैं. वहीं कार्यक्रम के दौरान गुलाम हसनैन को युवा प्रकोष्ठ के सीमांचल प्रभारी बनाया गया है. इस दौरान कई नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को पत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ नेता आदिल हसन, गुलाम हसनैन , जिला अध्यक्ष रहीम उद्दीन सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बाहर से आकर बिहार में ले ली कम मार्क्स पर नौकरी, गोपालगंज में 13 BPSC शिक्षकों की जा सकती है नौकरी