MLA Akhtarul Iman On Mukesh Sahani Father Murder: बिहार में वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद राजनीति में उबाल आ गया है. प्रदेश के तमाम बड़ें नेताओं कि प्रतिक्रिया लगातार आ रही है. अब एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने भी इस हत्या को लेकर कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सुशासन का ढिंढोरा पीटने वाले नीतीश कुमार खुद इस पर सामने आकर सफाई दें. 


अख्तरुल ईमान का नीतीश कुमार पर निशाना


दरभंगा में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद  AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पिछड़ों के नेता मुकेश सहनी के पिता की हत्या हो जाना बिहार के कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वयं सामने आ कर जवाब देना चाहिए.


अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार में हत्या, दुष्कर्म,चोरी, डकैती आम बात हो चुकी है. एक तरफ सड़क पर लूट और हत्या हो रही है दूसरी तरफ सरकार सुशासन का ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो लोग जंगलराज की बात करते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि ये कौन सा राज नीतीश कुमार का चल रहा है. कथित सुशासन की सरकार में सड़क पर बेटी के साथ दुष्कर्म हो रहा है और जाने माने नेता के पिता की हत्या कर दी जा रही है. नीतीश कुमार को खुद सफाई देनी चाहिए कि वो बिहार को कहां ले जा रहे हैं. 


दरभंगा में मुकेश सहनी के घर लोगों की भीड़


आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह दरभंगा के बिरौल अनुमंडल के सुपौल बाजार स्थित पैतृक घर में मुकेश सहनी के पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घर से पिता जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. उधर, सुनकर मुकेश सहनी भी दरभंगा पहुंच चुके हैं, जहां उनके घर पर दोस्तों और रिश्तेदारों का भी आना जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोग मुकेश सहनी को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः  Mukesh Sahani Father Killed: 'जंगलराज का राग अलापने वाले अब खामोश क्यों हैं', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर RJD की पहली प्रतिक्रिया