पटना: बिहार में एनडीए के तहत नीतीश कुमार की अगुआई में नई सरकार के गठन के बाद 17वीं बिहार विधानसभा के सत्र का आज आगाज हुआ. पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन जहां विधायकों ने सदन में प्रवेश करने से पहले अलग अलग विधा दिखाई किसी ने सीढ़ियों पर मत्था टेका तो कोई अपने क्षेत्र के परिधान में सुसज्जित नजर आया. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM विधायक के हिंदुस्तान नहीं बोलने पर सदन में अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई . प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने जहां एक ओर आपत्ति जताई वहीं सदन में हंगामा मच गया. बताते चलें कि पार्टी के विधायक अख्तरुल इमान को शपथ ग्रहण करने के दौरान हिंदुस्तान बोलने पर आपत्ति थी.
बिहार विधान सभा में शपथ के दौरान भारत और हिन्दुस्तान पर हुए विवाद ने तूल पकड़ा है अब बीजेपी के मोतिहारी से विधायक प्रमोद कुमार ने कहा जिन्हें हिन्दुस्तान कहने पर ऐतराज वो पाकिस्तान जायें.ऐसे लोगों को पाकिस्तान में रहना चाहिए.
वहीं बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिन्हें हिंदुस्तान बोलने से परेशानी है वो पाकिस्तान जाए. ऐसे लोगो को भारत में रहने का कोई हक नहीं. ऐसे लोगो को सदन छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए. ऐसे लोग देश को तोड़ने वाले लोग हैं.वहीं जेडीयू नेता मदन सहनी ने विधायक के इस रवैया पर ऐतराज जताते हुए कहा कि विधायक को हिदुस्तान हिदुस्तान बोलने में कोई ऐतराज नही होना चाहिए वो भारत बोलने पर अड़े हुए थे जबकि उनके भाषण में भारत की जगह हिंदुस्तान लिखा था. वहीं ढाका से बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल ने तो यहां तक कह दिया कि हिन्दुस्तान में रहना है तो हिन्दुस्तान तो बोलना हीं होगा,
बताते चलें कि बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम मुस्लिम विधायकों के जीत के आंकड़े में दूसरे नंबर पर है. AIMIM को बिहार की पांच सीटों पर जीत मिली है, जिनमें बहादुरगंज,जोकीहाट, अमौर, कोचाधाम और बायसी से पांच विधायक जीत कर इस बार सदन पहुंचे हैं.
बिहार: शपथ ग्रहण में AIMIM के विधायक के हिंदुस्तान बोलने से इनकार पर सदन में मचा हंगामा, BJP-JDU के विधायकों ने कही ये बातें
रजनी शर्मा
Updated at:
23 Nov 2020 01:32 PM (IST)
विधायक प्रमोद कुमार ने कहा जिन्हें हिन्दुस्तान कहने पर ऐतराज वो पाकिस्तान जायें.ऐसे लोगों को पाकिस्तान में रहना चाहिए.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -