बिहार: किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे AIMIM के विधायक, NH-31 जाम कर किया प्रदर्शन
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल इमान और बायसी विधायक सैयद रुकुनुद्दीन ने आंदोलन में हिस्सा लिया और किसान कानून के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.
![बिहार: किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे AIMIM के विधायक, NH-31 जाम कर किया प्रदर्शन Bihar: AIMIM MLA on road in support of farmers, NH-31 jammed protest ann बिहार: किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे AIMIM के विधायक, NH-31 जाम कर किया प्रदर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/09021923/Screenshot_2020-12-08-20-42-30-563_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णिया: किसान आंदोलन के समर्थन में 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया था. बंद के समर्थन में बिहार में विपक्षी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आए. बिहार के पूर्णिया में भी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
एआईएमआईएम विधायकों और कार्यकर्ताओं ने बिहार को बंगाल और असम से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल इमान और बायसी विधायक सैयद रुकुनुद्दीन ने आंदोलन में हिस्सा लिया और किसान कानून के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.
मालूम हो कि किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरे भारत मे बन्द का आह्वान किया गया था, जिसके समर्थन में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायकों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. बंगाल और बिहार की सीमा पर बायसी में अमौर विधायक और बायसी विधायक सैयद ने एनएच-31 को पूर्ण रूप से बाधित कर प्रदर्शन किया. इस दरमियान हाईवे के बीचों बीच एआईएमआईएम की सभा लगाई गई और विधायकों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)