Nalanda Violence: बिहार शरीफ में हिंसक झड़प के बाद गुरुवार को बिहार शरीफ (Bihar Sharif) जा रहे एआईएमआईएम (AIMIM) के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान (Akhtarul Iman) को प्रशासन ने रास्ते में ही रोक दिया. इस बीच उनकी जिला प्रशासन के साथ जमकर कहासुनी हुई. इसके बाद भी उन्हें बैरंग वापस पटना लौटना पड़ा.


इस दौरान अख्तरुल ईमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर तंज कसा. उन्होंने सासाराम और बिहार शरीफ हिंसा को प्रशासन की नाकामी बताया. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सभी नेताओं के लिए छूट है, लेकिन एआईएमआईएम नेताओं को हिंसा पीड़ितों से सिर्फ मिलने तक से रोका जा रहा है. 


सरकार की मानसिकता पर उठाए सवाल


पीड़ितों से बिना मिले ही वापस भेजने से नाराज एआईएमआईएम के नेता अख्तरुल ईमान ने कहा कि प्रशासन उन्हें इसलिए वापस भेज रही है, क्योंकि इन पर सरकार का दबाव है. ऐसा करके सरकार अपनी लापरवाही और नाकामी को छुपाना चाहती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले दूसरे दल के नेताओं को नहीं रोका जाना सरकार की मानसिकता को दर्शाती है. 


सीएम आवास पर देंगे धरना


दंगा पीड़ितों से बिना मिले बैरंग वापस लौटने से आहत एआईएमआईएम के नेता अख्तरुल ईमान ने कहा कि सरकार भले ही यहां हमें रोक ले, लेकिन मैं इन हिंसा पीड़ितों की आवाज को सदन में उठाऊंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब मैं पटना वापस जा रहा हूं, लेकिन वहां जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाकर धरना दूंगा.


सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम

आपको बता दें कि शुक्रवार को रामनवमी पर निकाले गए शोभायात्रा के दौरान बिहार शरीफ में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक बवाल हुआ था. घटना के दिन से अभी तक शहर में धारा 144 लागू है. इसके अलावा शहर में अभी तक इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है. सुरक्षा के मद्देनजर शहर में जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि शहर में शांति का माहौल को किसी तरह का खतरा पैदा न हो.


ये भी पढ़ें- Bihar Violence: अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- 'लोगों को सीधा करना...'