गोपालगंज: सांसद सह जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन (Dr. Alok Kumar Suman) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से जिले के कई मुद्दों को लेकर मिले. जिले की समस्याओं के प्रति प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ठ कराया. गोपालगंज (Gopalganj News) जिले के थावे से नई दिल्ली एवं अन्य महानगरों नॉर्थ ईस्ट, बनारस, अयोध्या तथा सूरत के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं है. इन समस्याओं को पीएम से अवगत कराया. इसके साथ ही सांसद ने सबेया एयरपोर्ट की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि डिफेंस का एयरपोर्ट है. इसको उड़ान योजना में शामिल कर लिया गया है. इसको लेकर सांसद ने पीएम से अपने स्तर से निर्देश देने के लिए आग्रह किया. वहीं, प्रधानमंत्री ने सभी समस्याओं का समाधान जनहित में करने आश्वासन दिया.
गोपालगंज वासियों को ट्रेनों के लिए होती है समस्या- सांसद
डॉ. आलोक कुमार सुमन ने पीएम को बताया कि उनके प्रयास से वाराणसी, अयोध्या और सूरत के लिए जोनल रेलवे गोरखपुर के द्वारा ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है लेकिन अब तक रेलवे बोर्ड से मंजूरी नहीं मिली. रेल मंत्री एवं रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों से भी मिला लेकिन अब तक रेलवे बोर्ड के अधिकारियों द्वारा स्वीकृति नहीं दी गई है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों को दूसरे जिले में जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है. यात्रियों को बस चालकों के द्वारा शोषण का शिकार होना पड़ रहा है.
सबेया एयरपोर्ट का उठाया मुद्दा
सांसद ने सबेया एयरपोर्ट की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि डिफेंस का एयरपोर्ट है. इसको उड़ान योजना में शामिल कर लिया गया है. इसकी बाउंड्री वॉल कराने, रनवे की मरम्मती, परिचालन गतिविधि और बोली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए रक्षा मंत्रालय तथा नागर विमानन मंत्रालय को अपने स्तर से पीएम को निर्देश देने के लिए आग्रह किया है.
प्रधानमंत्री से मिला आश्वासन
इसके साथ ही जेडीयू नेता ने पीएम से सारण बांध को डुमरिया घाट से सिसवा यूपी बॉर्डर या मंगलपुर पुल होकर सारण के सोनुपर तक राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) में शामिल करने की मांग की. वहीं, इस पर प्रधानमंत्री ने सभी समस्याओं का समाधान जनहित में करने आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation: राहुल गांधी को पटना कोर्ट से नोटिस जारी, 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का आदेश