अजीत शर्मा ने भरत सिंह के दावे को बताया बकवास, कहा - सुर्खियों में रहने के लिए दे रहे अनर्गल बयान
कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जो नेता सिर्फ एक बार विधायक बना हो और लगातार पार्टी चेंज कर रहा हो, वह ही इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर सकता है. फिलहाल, इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी दे दी गई है.
भागलपुर: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह द्वारा पार्टी विधायकों को लेकर किए गए दावे पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा अनर्गल बयान दे रहे हैं. पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और सभी विधायक पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष को दी गई है जानकारी
वहीं, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता से जब पूर्व विधायक द्वारा उनके ऊपर लगाए गए आरोप के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो नेता सिर्फ एक बार विधायक बना हो और लगातार पार्टी चेंज कर रहा हो, वह ही इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर सकता है. फिलहाल, इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी दे दी गई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का इज्जत किया जाता है. इसलिए भी कुछ नेता ऐसी बयानबाजी करते हैं.
भरत सिंह ने पार्टी में टूट का किया है दावा
बता दें कि बुधवार को बिहार कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक सिंह ने ये दावा किया है कि बहुत जल्द कांग्रेस के 19 विधायकों में से 11 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में बहुत जल्द बड़ी टूट होगी और 11 विधायक पार्टी छोड़ देंगे. हालांकि, जब इस संबंध में कांग्रेस आलाकमान से पूछा गया तो उन्होंने इस बात को नकारते हुए पूर्व विधायक के दावे को खारिज कर दिया.
टिकट बेचने का लगाया आरोप
भरत सिंह ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में इस बार बाहरी लोगों को टिकट दिया गया है. वो पार्टी के नेता नहीं थे. इनमें से ही 11 उम्मीदवार जीत गए हैं. उन्हें पार्टी से कोई मतलब नहीं है. यह सभी बीजेपी-जेडीयू से प्रभावित हैं, जो इन दिनों अपना संख्या बल बढ़ाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में ये सभी जल्द पार्टी छोड़ने वाले हैं.
यह भी पढ़ें -
मांझी के हनीमून वाले बयान पर RJD का पलटवार, कहा- लालू की वजह से मंत्री हैं आपके बेटे मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रही छात्रा से गैंगरेप, हथियार के बल पर किया अगवा