पटनाः बिहार में इस बार नीतीश सरकार के सत्ता संभालते हीं शराबबंदी कानून को लेकर सिया,त शुरु हो गई है.जहां एक ओर इस कानून पर सख्ती बरने के लिए मुख्यमंत्री पुलिस प्रशासन को शपथ गिलाने की तैयारी में जुटे हैं वहीं दूसरी ओर पहले कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री पत्र लिख इस कानून को खत्म कर राजस्व वढ़ोतरी की सलाह दी वहीं अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए का हिस्सा बने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शराबबंदी कानून में जेल में बंद लोगों को रिहा करने की बड़ी मांग मुख्यमंत्री से कर दी है.हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि शराबबंदी कानून के तहत छोटे-मोटे जुर्म में जेल में बंद लोगों को जमानत दिलाने की व्यवस्था को सरकार द्वारा सुनिश्चित कराया जाए.
मांझी ने ट्वीट कर की ये मांग
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष औऐर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कर सीएम नीतीश से बड़ी मांग कर दी है. अपने ट्वीट में मांझी ने लिखा है कि नीतीश कुमार जी...शराबबंदी क़ानून को सख़्ती से लागू करने के लिए बंधाई, परन्तु अनुरोध है कि वैसे गरीब जो शराबबंदी क़ानून के तहत छोटी गलती के लिए तीन महीने से जेल में बंद हैं उनके जमानत की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं, उनके परिवार के मुखिया के जेल में बंद रहने के कारण उनके बच्चे भूखें हैं.