पटना: बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए प्रशासन लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में रविवार की रात शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में एक्साइज विभाग को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक्साइज विभाग की टीम ने बीती रात बिहार की राजधानी पटना के बाईपास थाना अंतर्गत मर्चा मर्ची गांव स्थित एक गोदाम से अवैध शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की है.


एक्साइज जॉइंट कमिश्नर ने कही ये बात


गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक्साइज विभाग की टीम ने करोड़ों रुपये की अवैध शराब बरामद की है. कार्रवाई के संबंध में मौके पर मौजूद एक्साइज विभाग के जॉइंट कमिश्नर कृष्णा पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई, जिसमें लगभग 2 करोड़ रुपए की शराब जब्त की गई है.


उन्होंने बताया कि बिहार में एक्साइज विभाग द्वारा जब्त की गई अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है. फिलहाल विभाग शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जब्त की गई शराब हरियाणा से मंगवाई गयी है.


देसी शराब भी किया बरामद


इधर, गोदाम से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त करने के साथ ही बाईपास थाना की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मर्चा मर्ची इलाके से ही ऑटो में रखी देशी शराब भी जब्त की है. इस संबंध में बाईपास थाना की पुलिस ने बताया कि एक ऑटो से 14 बोरा अवैध देशी महुआ शराब बरामद की गई है. फिलहाल, ऑटो नंबर के आधार पर शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें -



क्या कुशवाहा की पार्टी RLSP का JDU में होगा विलय? जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण ने दिए ये संकेत

पूर्व CM की पुण्यतिथि पर तेजस्वी ने अनुग्रह नारायण को किया नमन, डिप्टी CM और मांझी ने कसा तंज