Bihar News: सुपौल में कोसी बैराज के खोल गए सभी 56 फाटक, नेपाल में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा मंडराया
Heavy Rains In Nepal: सुपौल में निचले इलाके में रहने वाले लोग भयभीत हैं. लोगों का कहना है कि कई वर्षों बाद यह स्थिति देखने को मिल रही है. बाढ़ आ सकती है.
Kosi Barrage Gates Opened In Supaul: बिहार के सुपौल में कोसी नदी उफान पर है. जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. जलस्तर में वृद्धि जारी है. नेपाल में बारिश भारी होने के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कोसी बैराज से 12 बजे तक 507690 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा चुका है. निचले इलाके में रहने वाले लोग भयभीत हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से मॉनिटरिंग करने अब तक कोई नहीं आया है. बांध पर दबाव बढ़ रहा है. बांध टूट सकता है.
1989 के बाद इतना ज्यादा डिस्चार्ज हुआ है-डीएम
हालांकि डीएम कौशल कुमार कोसी बैराज पर निरीक्षण करने पहुंचे हैं. तेज बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि कोसी बैराज से 12 बजे तक 507690 लाख क्यूसेक तक पानी डिस्चार्ज किया जा चुका है. 1989 के बाद इतना ज्यादा डिस्चार्ज हुआ है. 6 लाख 81 हजार क्यूसेक तक पानी डिस्चार्ज होने की संभावना है. नेपाल में भारी बारिश हो रही है. सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं और हाई अलर्ट जारी किया गया है.
लोगों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील
डीएम ने कहा कि लोगों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील की गई है. रिलीफ कैंप में लोगों को ले जाया जा रहा है. तटबंधों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. दोपहर 2 बजे तक 5,31,785 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा चुका है. जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड में है. अधिकारियों को तटबंधों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अगले 48 घंटे तक संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर कैंप करने को कहा गया है. वहीं बिहार के 13 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश, फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी है.