Bihar MLC Election 2022: बिहार के सभी 24 नए विधान पार्षदों ने सोमवार को सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awdhesh Narayan Singh), मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत अन्य गणमान्य की मौजूदगी में बतौर एमएलसी शपथ ग्रहण की. विधान परिषद सभागार में सभी जीते हुए सदस्यों ने संविधान की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली. सभापति ने सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई.


पक्ष-विपक्ष के कई नेता रहे मौजूद


इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad), रेणु देवी (Renu Devi) सहित कई मंत्री तथा सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक और एमएलसी मौजूद रहे. समारोह के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी जीते हुए सदस्यों को मेरी तरफ से बधाई. सभी सदस्य चाहे वो सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के व निर्दलीय, उन्हें जनप्रतिनिधियों के हित की काम करने की आवश्यकता है. वे जनप्रतिनिधियों की समस्या को सदन में उठाएं, ये उनका काम होना चाहिए.


Patna News: तेज प्रताप और तेजस्वी यादव की कोर्ट में हुई पेशी, जानें किस मामले में जाना पड़ा दोनों भाइयों को कोर्ट


बीजेपी के खाते में गई है सात सीट


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अफसरशाही ज्यादा है, जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिलता है. ऐसे में जो उम्मीदवार जीतकर विधान परिषद सदस्य बने हैं, वे जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए आवाज उठाएं, यही मेरी कामना है. मालूम हो कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए चार अप्रैल को मतदान किया गया था और सात अप्रैल को परिणाम घोषित हुए थे. इस बार के चुनाव में बीजेपी के सात, जेडीयू के पांच, आरजेडी के छह, निर्दलीय चार और कांग्रेस-आरएलजेपी के एक-एक उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: मुखियों की हत्या मामले में मंत्री नीरज बबलू के बयान से RJD असहमत, कहा- थके-कमजोर CM नीतीश कुमार हैं जिम्मेदार


Bihar News: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान- लोग पैरवी से जज बन जाते हैं, पढ़ें NDA और नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा