समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब अपने ऑफिस में बैठे कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद अकेला को बातचीत के दौरान एक सफाईकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया. अचानक हुई इस घटना के बाद अधिकारी और वहां मौजूद कर्मी स्तब्ध रह गए. कार्यालय कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची रोसड़ा थाना की पुलिस नाराज सफाईकर्मियों को समझाने बुझाने का प्रयास करती रही.


जानें क्या है पूरा मामला?


बताया जाता है कि दशहरा के दौरान भी वेतन के लिए कर्मी हड़ताल पर गए थे. वार्ता के बाद लोगों ने हड़ताल तोड़ी और समझौता हुआ था कि कार्य के बदले प्रतिदिन भुगतान किया जाएगा. लेकिन एक सप्ताह से कर्मियों को भुगतान नहीं मिला. भुगतान नहीं मिलने पर सफाईकर्मियों ने नाराज होकर काम ठप कर दिया. दिन भर इन्हें मनाने के लिए नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद अकेला और सफाईकर्मियों के बीच बातचीत होती रही. लेकिन बिना भुगतान लिए सफाईकर्मी काम पर लौटने के लिए तैयार नहीं हुए.


Patna News: निमकी मुखिया वाले तेतर सिंह को पटना में किया गिरफ्तार, एक पत्नी के रहते दूसरी से रचाई है शादी


इधर, ईओ जयचंद अकेला ने सफाईकर्मियों को समझाने बुझाने की कोशिश की. उसके पश्चात दो सफाईकर्मियों ने उनके कार्यालय में जाकर अपनी वेतन देने की बात कही. मगर कार्यपालक पदाधिकारी की बात से अचानक सफाई कर्मी को गुस्सा आ गया और गुस्साए सफाई कर्मी राम सेवक राम ने कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मार दिया. 


सफाईकर्मी ने कही ये बात


इस संबंध में थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी राम सेवक राम का कहना है कि चार महीने बीत चुके हैं. चार महीने में 10 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिया गया है. इसी बात का धौंस जमाया जा रहा था. उन्होंने पैसों का घोटाला किया है. 20 महीने से पीएफ के पैसे बाकी हैं और चार महीने से वेतन भी नहीं मिला है.


वहीं, रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि यह घटना गैर कानूनी है. किसी भी मसले का हल बातचीत से ही निकलता है. इस मामले की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


Jehanabad News: सामूहिक दुष्कर्म के बाद CISF की पत्नी की हत्या, शौच करने निकली थी महिला, फिर नहीं लौटी


Bhojpuri Actress Relationship: फेमस भोजपुरी अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने को-स्टार से की शादी, कहीं टूटा तो कहीं बन गयी बात