मुंगेर: बिहार के मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर निवासी मनीष कुमार ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी अनुसार मृतक का बीते दिनों अपनी पत्नी रानी परवीन से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद रानी घर छोड़कर चल गई थी. इससे नाराज मनीष ने आत्महत्या कर ली.


मृतक के पिता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वो मनीष को जगाने गए तो देखा कि उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी कासिम बाजार थाना की पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर कासिम बाजार की पुलिस मौके पर पहुंची और छत से लटके शव को उतार अपने कब्जे में ले लिया.


सूत्रों की मानें तो मनीष कुमार शातिर चोर है और अपने मंझले भाई की विधवा पत्नी रानी परवीन से दो साल पूर्व से शादी की थी. जबकि रानी का अपने ससुर शिवनंद प्रसाद के साथ कई सालों से अवैध सम्बन्ध था. जब इस बात का मनीष कुमार को पता चला तो पति-पत्नी के बीच काफी विवाद हुआ, जिसके बाद रानी परवीन घर छोड़कर चली गई. फिलहाल कासिम बाजार पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज, मामले की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: आखिरी चरण आसान करेगा सत्ता की राह, यहां पढ़ें- सीटों से लेकर समीकरण तक की पूरी जानकारी


बिहार चुनाव: NDA और महागठबंधन के लिए कितनी बड़ी चुनौती है तीसरा चरण, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े?