इंटरमीडिएट की परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने जमकर किया हंगामा
हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्होंने विधिवत रूप से फॉर्म जमा किया, फिर भी एडमिट कार्ड नहीं आया. ऐसे में वो परीक्षा से वंचित रह गए.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में शनिवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. मामला जिले के काको प्रखंड मुख्यालय स्थित तारा इंटर विद्यालय का है. दरअसल, आज यानी नौ जनवरी से इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ हो गयी है. लेकिन तारा इंटर विद्यालय के कई छात्र एडमिट कार्ड नहीं मिलने की वजह से इस परीक्षा से वंचित रह गए.
पुलिस ने शांत कराया हंगामा
बता दें कि परीक्षा के पहले दिन छात्र विद्यालय पहुंच कर प्रवेश पत्र की मांग करने लगे. जब विद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र दिए जाने में असमर्थता जाहिर की गई तो उनका आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पाकर काको थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
क्या कहते हैं छात्र?
हंगामा कर रहे छात्र राजीव कुमार सहित कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्होंने विधिवत रूप से फॉर्म जमा किया, फिर भी एडमिट कार्ड नहीं आया. ऐसे में वो परीक्षा से वंचित रह गए. परीक्षा से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
प्रधानाध्यापक ने वैकल्पिक व्यवस्था का दिया भरोसा
इधर, प्रधानाध्यापक का कहना है कि वैसे छात्र जो परीक्षा से वंचित रह गए हैं, उनके लिए वे शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर वैकल्पिक व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्र 19 जनवरी को परीक्षा में शामिल हो सकें.
यह भी पढ़ें -
पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह होंगे JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष, लव-कुश की जोड़ी पर नीतीश ने जताया भरोसा यहां जानें- कौन हैं खेती से JDU प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर करने वाले रामसेवक सिंह?