Bihar: समस्तीपुर में 22 साल की अंजलि ने लूटे थे एक करोड़ के जेवर, पटना में चढ़ी STF के हत्थे, चौंकाने वाली है इसकी हिस्ट्री
Bihar Crime News: डकैती की वारदात दिसंबर की है. लड़की ने अपने चार साथियों संग घटना को अंजाम दिया था. पुलिस दो महीने से इसे ढूंढ रही थी. लड़की विभिन्न राज्यों में घूम रही थी.
![Bihar: समस्तीपुर में 22 साल की अंजलि ने लूटे थे एक करोड़ के जेवर, पटना में चढ़ी STF के हत्थे, चौंकाने वाली है इसकी हिस्ट्री Bihar: Anjali Named Girl of 22 Years Arrested in One Crore Jewelery Robbing Case in Samastipur Shop About Two Months Ago ann Bihar: समस्तीपुर में 22 साल की अंजलि ने लूटे थे एक करोड़ के जेवर, पटना में चढ़ी STF के हत्थे, चौंकाने वाली है इसकी हिस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/2e40843c18c6bd002d0c0ee3a34c42d51676278876589576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: जिला में लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस को दो महीने पहले हुए लूट के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. तीन दिसंबर को मोहनपुर रोड स्थित हीरा ज्वेलर्स में एक लड़की ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक करोड़ के जेवर लूटे थे. रविवार को पटना एसटीएफ ने 22 साल की अंजलि को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की ही इस लूट की असली मास्टरमाइंड थी.
दो महीने से पुलिस ढूंढ रही थी
बताया जाता है कि अंजलि ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर हीरा जवेलर्स से एक करोड़ के जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने दुकान के कर्मी को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया था. सभी दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपने साथ उड़ा ले गए थे. घटना के बाद सभी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. मामले के खुलासे के लिए जिला की स्पेशल टीम दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, मोबाइल सर्विलांस, तकनीकी अनुसंधान, आम सूचना के आधार पर बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए लगतार छापेमारी कर रही थी. दो महीने बाद उनको सफलता मिली है.
लूटे जेवरात के अहम सुराग मिल सकेंगे
एसटीएफ की टीम अंजलि से पूछताछ के बाद उसे समस्तीपुर में पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है. एसपी विनय तिवारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी से लूट मामले के कई अहम सुराग मिल सकते है. वहीं लूटे गए जेवरात की बरामदगी में भी आसानी होगी. शहर में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद अंजलि अपने सहयोगियों के साथ नेपाल भाग गई थी. वहां कुछ दिन रहने के बाद वह कोलकाता गई, फिर बेगूसराय में अपना ठिकाना बनाया. वह किसी काम से पटना आई थी.
पहले भी एक मौत के मामले में पुलिस ने पकड़ा था
इधर, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर शाम उसे गिरफ्तार किया है. अंजलि इससे पूर्व गांव में एक युवक की मौत मामले में पुलिस की पकड़ में आई थी. उस समय उम्र कम होने के कारण उसे जुवेनाइल कोर्ट भेजा गया था जबकि इसी मामले में उसकी मां और भाई जेल जा चुके हैं. वहीं अब अंजली भी पुलिस गिरफ्त में है.
यह भी पढ़ें- Arrah News: प्रेमी से इतनी मोहब्बत... प्रेमिका ने 'हसबैंड जी' के नाम से सेव किया था नंबर, खुद ही खत्म किया 'खेल'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)