बिहार: कोरोना वैक्सीनेशन से पहले बोली ANM - नहीं मिली है टीका लगाने की ट्रेनिंग
कटिहार के सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीनशन के लिए तैनात एएनएम ने कहा कि उन्हें टीकाकरण के लिए ट्रेनिंग नहीं दी गयी है. लेकिन फिर भी वो काम कर लेंगी.
कटिहार: लंबे समय तक कोरोना संक्रमण के डर के साए में जीने के बाद आज से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बिहार में भी कुल 300 केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत कर दी गयी है. लेकिन इसी बीच बिहार के कटिहार से जो तस्वीर सामने आई है, वो चौंकाने वाली है. कटिहार के सदर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैनात की गई एएनएम का कहना है कि उन्हें कोरोना का टीका किस तरह देना है, उसकी ट्रेनिंग नहीं दी गयी है.
एएनएम ने कही ये बात
दरसअल, शनिवार को कटिहार से एबीपी न्यूज संवाददाता कोरोना वैक्सीनेशन से पहले अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे थे. इसी क्रम में जब उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एएनएम से पूछा कि टीकाकरण के लिए क्या आपने पहले ट्रेनिंग ली है, तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि नहीं ट्रेनिंग तो नहीं ली है. लेकिन काम कर लेंगे. कैसे होगा यह पता नहीं. देखते हैं.
बात टालते नजर आए सिविल सर्जन
वहीं, इस संबंध में जब कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डीएन पांडेय ने से पूछा गया तो वह बात को टालते नजर आएं. उन्होंने ने कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार किया. ऐसे में सवाल है कि क्या कटिहार सदर अस्पताल भगवान भरोसे कोरोना वैक्सीनेशन की जाएगी? वहीं, बिना ट्रेनिंग लिए वैक्सीन देने के दौरान अगर कुछ गड़बड़ी होती है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा ?
यह भी पढ़ें -
तेज प्रताप ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- "साहिब" तुरंते खिसिया जाते हैं बिहार: आज से शुरू होगी कोरोना वैक्सीनशन की प्रक्रिया, फ्रंट लाइन वर्कर्स लगेगा टीका