Medical Student Committed Suicide: गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रविवार (28 जुलाई) को कमरे में पंखा से झूलता मेडिकल की छात्रा का शव मिला है. शव मिलने की सूचना के बाद पीजी गर्ल्स हॉस्टल की सभी छात्राओं की भीड़ लग गई, जिसके बाद मगध मेडिकल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी छात्रा
मृतक मेडिकल छात्रा की पहचान डॉ. वंदना के रूप में की गई है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में एमबीबीएस कर पीजी कर रही थी. मृतक वंदना एमबीबीएस कर पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. जो गायनी विभाग में इंटर्न कर रही थी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखा से लटक रहे शव को उतार और मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है. परिजनों के आने के बाद मामले में कुछ और जानकारी मिलने की उम्मीद है कि आखिर छात्रा ने ऐसा कमद क्यों उठाया. सुसाइड के कारण की असली वजह क्या है, इसका पता अभी नहीं चल सका है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मगध मेडिकल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं हॉस्टल कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पीजी हॉस्टल में रह रहे छात्राओं से भी मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही है. मगध मेडिकल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है. पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Gaya News: गया में दोस्तों के साथ पहाड़ घूमने गए युवक का शव बरामद, पत्थर से कुचलकर हत्या का आरोप