समस्तीपुर: समस्तीपुर में जिला प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे पहले भी हर्ष फायरिंग की कई तस्वीरें देखने को मिली थी. अब एक नया मामला सामने आया है जहां सरायरंजन प्रखंड के मेयारी पंचायत के मुखिया राम कुमार महतो के बेटे के रिसेप्शन समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान मुखिया के द्वारा हर्ष फायरिंग किया गया.



विडियो 17 दिसंबर की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल रहा है. बताते चलें कि इससे पहले भी मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कुरसाहा गांव में एक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में एक नर्तकी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी.



वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शम्भूपट्टी गांव की थी जहां कांग्रेस नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह के द्वारा एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई थी. हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अनुपम सिंह सहित तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की थी .



अब तीसरी घटना सरायरंजन प्रखंड से सामने आई है. लेकिन सवाल ये है कि आए दिन समारोह में हर्ष फायरिंग की तस्वीरें देखने को मिलती है. हर्ष फायरिंग की घटना में कई लोग की मौत भी हुई और कई जख्मी भी हुए हैं बावजूद इस पर प्रशासन लगाम नहीं लग पा रही है. ऐसे में अब देखना है इस मामले में पुलिस के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या फिर इसे भी ठंढे बस्ते में डाल दिया जाता है.