पटना: बिहार में कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है गया और पटना के बाद अब कंगना रनौत पर बिहारशरीफ में भी परिवाद दायर कर दिया गया है. ये परिवाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने आज (मंगलवार) बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, ट्विटर इंडिया के डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी और मेसर्स महिला कॉल के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में परिवाद दर्ज किया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समता पार्टी के नेता-कार्यकर्ता खासे नाराज चल रहे हैं.
इससे पहले पटना और गया के सिविल कोर्ट में भी मुकदमा दर्ज करायी गई थी.शिकायत दर्ज करने पहुंचे आरएलएसपी के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा का कहना है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ली गई तस्वीर पर हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर पर आजाद कश्मीर लिखकर अभद्र टिप्पणी की थी. इस तरह के प्रयास से हमारी पार्टी की छवि धूमिल हुई है इसलिए परिवाद दर्ज कराया है. इससे पहले रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में रालोसपा के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने कंगना रनौत पर गया सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया था.
इस मामले में कंगना से नाराज हैं आरएलएसपी कार्यकर्ता
बताते चलें कि बिहार चुनाव 2020 के दौरान एक रैली की तस्वीर यो यो फनी सिंह के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर की गई थी जिसमें मंच पर आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और अन्य नेता मौजूद थो और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था- 'न्यू स्टार इन टुकड़े-टुकड़े गैंग'. इस तस्वीर में मौजूद हर नेता पर फनी कैप्शन लिखा गया था. इसी दौरान उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर पर आजाद कश्मीर लिखा गया था. 3 दिसंबर की इस पोस्ट पर कंगना रनौत टीम के अकाउंट से स्माइली रिएक्शन पोस्ट हुआ था, जिससे आरएलएसपी समर्थकों में नाराजगी हैं और बिहार में लगातार जिला दर जिला केस दर्ज करा रहे हैं और अपना आक्रोश जता रहे है.