मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बीते दिनों जिले के कटरा थाना क्षेत्र में पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मौत की घटना सामने आने से पुलिस सकते में आ गयी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले में जांच शुरू कर दी है.


मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गिद्धा गांव निवासी गुड्डू के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों की मानें तो गुड्डू ने बीते दिनों गांव में ही खेत में जाकर कुछ खाया-पिया था. इसके बाद 25 फरवरी को उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान 26 फरवरी को उसकी मौत हो गयी. जबकि तीन लोग बीमार हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है.


घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी ईस्ट सैयद इमरान ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शराब पीने की बात स्वीकारी है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ पीने-खाने के बाद गुड्डू की मौत हो गई थी, जिसके बाद ने उसके शव का दाह संस्कार कर दिया है.


घटना के बाद पुलीस और उत्पाद विभाग की टीम ने गांव में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने देशी शराब बनाने की कई बर्तनों को बरामद किया है. फिलहाल, एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद और उत्पाद अधीक्षक संजय राय के नेतृत्व में टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र में छापेमारी जारी है.


इस मामले में एएसपी वेस्ट सैयद ईमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि मृतक 24 तारीख की देर रात बाहर से कुछ खा-पीकर आया था, जिसके बाद सुबह उसकी स्थिति नाजुक हो गई. लोकल डॉक्टर से उसे घर दिखाया गया और घर पर ही रखा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.


उन्होंने बताया कि मौत के बाद पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का दाह संस्कार करवा दिया गया. अब परिजनों का कहना है कि शराब पीने से उसकी मौत हो गई है. वहीं, दूसरे व्यक्ति जो अस्पताल में भर्ती हैं उनके परिजनों का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई आदत नहीं थी. फिलहाल पुलिस सब बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने से ही मौत हुई है. सभी ने साथ मिलकर शराब पी थी.