वैशाली : वैशाली के महुआ में बैंगन के खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना जिले के महुआ मिर्जानगर की है, जंहा देर रात अपने खेल की रखवाली करने पहुंचे 60 वर्षीय किसान की अपने ही खेत में लाश मिली है.
मृतक किसान बैंगन की अपनी खेती की रखवाली के लिए रात भर अपने खेतो में ही सोता था. रोज की तरह कल देर रात किसान मुखलाल राय अपने खेतो में रखवाली करने पहुंचा था और सुबह किसान की लाश खेतो के बीच मिली. किसान की हत्या चाकुओ से गोद कर की गई है.
हत्या की खबर मिलते हीं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. तभी किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम. टीम का नेतृत्व कर रही SDP से ग्रामीणों ने हत्यारे को पकड़ने की मांग की.
बिहार : वैशाली में किसान की ह्त्या, खेत की रखवाली के दौरान घटी घटना
राजा बाबू
Updated at:
11 Dec 2020 01:37 PM (IST)
वैशाली के महुआ में बैंगन के खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. देर रात अपने खेल की रखवाली करने पहुंचे 60 वर्षीय किसान की अपने ही खेत में लाश मिली है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -