Bihar Anti Paper Leak Bill: बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच पेपर लीक विरोधी विधेयक हुआ पास, क्या है कानून? जानें
Bihar News: नीतीश सरकार पेपर लीक मामले को लेकर सख्त है. इस मामले में सरकार ने कानून बनाया है, जिसे आज विधानसभा में प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने पेश किया.
![Bihar Anti Paper Leak Bill: बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच पेपर लीक विरोधी विधेयक हुआ पास, क्या है कानून? जानें Bihar Anti Paper Leak Bill passed in the Assembly Bihar Anti Paper Leak Bill: बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच पेपर लीक विरोधी विधेयक हुआ पास, क्या है कानून? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/343f81921920f191b8ffcd0448808afb1721813189387624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Anti Paper Leak Bill: बिहार विधानसभा में आज (24 जुलाई) जोरदार हंगामे के बीच पेपर लीक कानून पास हो गया. विपक्ष के हंगामे के बीच प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने बिहार विधानसभा में राज्य सरकार की तरफ से बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण ) विधेयक 2024 पेश किया. हंगामे के दौरान ही मंत्री ने विधेयक को सदन में पेश किया. वहीं, विपक्ष वॉकआउट कर गया. इसके बाद सदन में बहुमत के आधार पर विधेयक पास हो गया.
विधानसभा में बिहार लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण विधेयक 2024 विधेयक पास हो गया है जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर न सिर्फ एक करोड़ रुपये के जुर्माना का प्रावधान किया गया है बल्कि इसके साथ पांच से 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है.
कानून में है सख्त प्रावधान
वहीं, गड़बड़ी करने वालों को भी तीन-चार श्रेणी में रखा गया है. अपने स्तर से गड़बड़ी में 3 से 4 साल की सजा और 10 लाख तक जुर्माना का प्रावधान है. सेवा प्रदाता कंपनी, नियुक्ति या सेवा के लिए एजेंसी हायर करते हैं और अगर वो गड़बड़ी करती है तो उसमें और सख्त कानून बनाया गया है. उनको एक करोड़ रुपये तक के जुर्माना का प्रावधान किया गया है.
इस कानून के आने के बाद बाद उन्हें 4 वर्षों काम नहीं दिया जाएगा. साथ ही सेवा प्रदाता कंपनी के बड़े अधिकारी के खिलाफ इसमें सजा और जुर्माना का प्रावधान किया गया है. संगठित अपराध करने पर कंपनी के उच्च स्तर के अधिकारी को पांच वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की सजा और एक करोड़ रुपये तक जुर्माना का प्रावधान किया गया है. साथ ही उस एजेंसी के प्रॉपर्टी को जब्त करने का प्रावधान किया गया है. इस केस में आईओ डीएसपी रैंक के अधिकारी रहेंगे. वहीं, इस कानून के आने के बाद पेपर लीक करने या फर्जीवाड़ा करने वालों पर लगाम लगने की संभावना है.
ये भी पढे़ं: भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री को बताया 'महिला प्रेमी', नीतीश कुमार पर क्या बोल गए RJD विधायक?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)