छपरा: बिहार के छपरा में शुक्रवार को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के दौरान घाट पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. मिली जानकारी अनुसार जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में छठ घाट पर पूजा के दौरान कुछ लड़कों ने गोलीबारी की. गोलीबारी की इस घटना में 5 लोगों को गोली लगी है.
गोलीबारी की इस घटना में गोलू नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. बता दें कि गोली चलाने वाले शख्स की पहचान मुबारक पुर के ही नौटंकी गांव के रहने वाले के रूप में हुई है. घटना के संबंध में सारण एसपी ने बताया कि इस पूरी घटना में जो लोग भी दोषी होंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पूरे घटना की जांच की जा रही हैं.
इधर, छपरा के तरैया के भागवतपुर में छठ घाट पर पटाखा फोड़ने के दौरान ताड़ के पेड़ में आग लग गई. पटाखा से निकली चिंगारी से ताड़ का पेड़ धु-धुकर जल उठा. घटनास्थल के बगल में ही छठ घाट मौजूद है, जहां छठ व्रती अर्ध्य दे रहीं थीं. फिलहाल कोई हताहत की सूचना नहीं है. लोगों ने अग्निशामक गाड़ी को सूचना दी है. समाचार लिखे जाने तक अग्निशामक गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी थी.