Bihar AQI Today: दिल्ली के जैसा पटना का हाल, बिहार के 19 जिलों की हवा खराब, खतरनाक जोन में मोतिहारी और बेतिया
Bihar Air Quality Index: बिहार के प्रदूषण की स्थिति में लगातार इजाफा हो रहा है. एक सप्ताह के आंकड़ों के अनुसार देश के 10 प्रदूषित शहरों में सात प्रदूषित शहर बिहार के देखे गए हैं.
पटना: बिहार के कई जिलों में लोग इन दिनों जहरीली हवा के बीच सांस ले रहे हैं. नवंबर में लगातार प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है. इनमें सबसे ज्यादा उत्तर बिहार के जिले शामिल हैं. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार बिहार के 19 जिलों में आज हवा की स्थित खराब है. सात जिले खराब जोन तो वहीं राजधानी पटना, बक्सर, बेगूसराय समेत 10 जिलों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. मोतिहारी और बेतिया खतरनाक जोन में है. पिछले दो-तीन दिनों में इन जिलों में भी प्रदूषण का उतार-चढ़ाव हो रहा है.
जहरीली हवा को देखते हुए इन जिलों के लोगों को पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है. सांस की बीमारी वाले या बुजुर्गों को सावधान रहना होगा नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है. सोमवारी की सुबह छह बजे बिहार के 19 जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स इस प्रकार रहा. मोतिहारी में 419 एक्यूआई तो बेतिया में 469 दर्ज किया गया जो खतरनाक जोन में है.
इसके अलावा बेगूसराय में 381, बक्सर में 376, दरभंगा में 365, समस्तीपुर में 356, सहरसा में 333, कटिहार में 328, पटना में 320 एक्यूआई रहा. पूर्णिया में 319, छपरा में 312, भागलपुर में 304 एक्यूआई दर्ज किया गया. प्रदूषण विभाग के अनुसार इन 10 जिलों की स्थिति बहुत खराब है. वहीं बिहार के सात ऐसे जिले हैं जहां का एक्यूआई 200 और 300 के बीच में है और यह खराब जोन में है. इनमें सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 298 एक्यूआई, मुंगेर में 263, राजगीर में 222, अररिया में 220, गया में 216, हाजीपुर में 210 और सासाराम में 208 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली के जैसा ही कुछ पटना का हाल
एक सप्ताह के आंकड़ों के अनुसार देश के 10 प्रदूषित शहरों में सात प्रदूषित शहर बिहार के देखे गए हैं. सबसे ज्यादा प्रदूषित कहे जाने वाले देश की राजधानी नई दिल्ली का एक्यूआई सोमवार की सुबह छह बजे 320 मापा गया जो बहुत खराब है. वहीं बिहार की राजधानी पटना का भी प्रदूषण सोमवार की सुबह 320 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें- Siwan Road Accident: सीवान में बिजली के खंभे से टकराई स्कॉर्पियो, तेज आवाज के बाद लगी आग, 3 मौत, दो जिंदा जले