Bihar News: अररिया में गिरफ्तार शराब तस्करों ने पुलिस वाहन से लगाई छलांग, एक की मौत दूसरा घायल
Araria police: इस मामले में अररिया एसपी ने जांच का आदेश दिया है. अगर उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मियों की लापरवाही पाई गई तो दोषियाें के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Araria Liquor Smuggler Died: भागलपुर में शुक्रवार (19 जुलाई) को गिरफ्तार शराब तस्करों ने पुलिस वाहन से छलांग लगा दी, जिससे एक तस्कर की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. घटना जिले के कुंआड़ी और कुर्सकांटा के बीच हुई है. दरअसल चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
शराब तस्करी के आरोप में हुए थे गिरफ्तार
जिले के कुंआरी चेकपोस्ट पर गुरुवार की मध्य रात्रि को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी के आरोप में दो आरोपी को हिरासत में लिया. वाहन से अररिया लाने के क्रम में धाड़ीपार गांव के समीप दोनों आरोपियों ने तेज गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों आरोपितों को कुर्साकांटा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने आरोपित फारबिसगंज वार्ड संख्या पांच निवासी पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया.
वहीं दूसरे आरोपी हामिद आलम बंगाली टोला फारबिसगंज निवासी को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां हामिद आलम का उपचार कराया जा रहा है. वह खतरे से बाहर है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. एसपी ने एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है. एसपी अमित रंजन ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. अगर उत्पाद विभाग के अधिकारी व कर्मियों की लापरवाही से घटना हुई होगी तो जांच के बाद दोषियाें के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसपी की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
उत्पाद विभाग की टीम ने नेपाली शराब के साथ दो आरोपित को पकड़ा था. बताया कि एफएसएल और डीआईयू की टीम घटना स्थल पर भेजी गई है. आरोपित मृतक पवन कुमार का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस जवान मुस्तैद हैं. एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इधर सदर अस्पताल में घायल हामिद ने बताया कि वह पवन के साथ बाइक से जा रहा था. उत्पाद विभाग की टीम ने उनके बाइक के डिक्की से शराब बरामद की थी. बाइक भी उसी का था.
दोनों को उत्पाद विभाग के अधिकारी हिरासत में लेकर अररिया जा रहे थे, देर रात में उस समय काफी अंधेरा था. दोनों भागने का प्रयास किए थे, जिसमें घायल हो गए. वहीं एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घायल और मृतक के परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: प्रेमी के घर धरना पर बैठी युवती की जमकर पिटाई, बाल पकड़कर घसीटा, महिला पुलिस ऑफिसर पर पीड़िता का आरोप