अररिया: 23 जनवरी को अररिया में एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक से एक करोड़ 31 हजार रुपये की लूट हुई थी. इस कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस लूटकांड में शामिल बैंक कर्मी सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार (6 फरवरी) को तीनों आरोपितों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसपी अमित कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी.


आरोपितों के पास से लूटे गए रुपये में से छह लाख 98 हजार मिले हैं. इसके अलावा पिस्टल, मैगजीन, कारतूस, एक कट्टा, लूट की राशि से लिया गया आई फोन, बाइक, एटीएम कार्ड, फर्जी आई कार्ड, निबंधित बाइक का नंबर प्लेट आदि बरामद किया गया है. एसपी ने कहा कि इस लूट कांड के बाद टीम बनाई गई थी जो लगातार छापेमारी कर रही थी. आधुनिक तकनीक प्रयोग करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.


गिरफ्तार आरोपितों में सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र के रामनगर भरना गांव का रहने वाला मनोहर मेहता, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा टोला राजवाड़ा का अभिनंदन कुमार यादव उर्फ अभय और लाइनर की भूमिका निभाने वाला एक्सिस बैंक का फील्ड असिस्टेंट ऑफिसर शांतनु सिंह भी शामिल है. शांतनु सहरसा सदर के गोकुल चौक वार्ड संख्या 22 का रहने वाला है. एसपी ने कहा कि टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.


बैंक में मौजूद ग्राहकों से भी हुई थी लूट


बता दें कि बीते 23 जनवरी को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने एक करोड़ 31 हजार रुपये लूटे थे. बैंक में मौजूद ग्राहकों से भी पैसे लूटे गए थे. घटना को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने गोली भी चलाई थी. बदमाश सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी लेकर अपने साथ चले गए थे.


एसपी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. शहरी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. तकनीकी अनुसंधान की मदद से बदमाशों की पहचान हुई. इसके बाद छापेमारी अभियान शुरू किया गया. लूटकांड के तार अररिया, सुपौल और सहरसा जिले से जुड़े थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: बिहार में पहाड़ों के बीच तंबू लगाकर चल रही थी 'गन फैक्ट्री', पुलिस पहुंची तो देखकर उड़े होश