Bihar Crime: अररिया छोटू हत्याकांड में आठ लोगों को उम्रकैद, प्रेमिका ने पुलिस के सामने खोले थे राज
Chhotu Murder Case: अररिया में छोटू हत्या मामले में प्रेमिका के घर वालों सहित आठ लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. 2022 में छोटू कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी.
Araria Eight People Life Sentence: अररिया में वर्ष 2022 में छोटू कुमार हत्याकांड चर्चित रहा था. छोटू की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी. प्रेमिका आरती कुमारी के घर वालों ने छोटू को अपने यहां बुलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. इस मामले में छोटू के पिता ने रानीगंज थाना में मामला दर्ज कराया था. करीब दो वर्ष के बाद छोटू के हत्यारे को अररिया न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई है.
हत्या मामले में आठ दोषियों को सजा
अररिया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रवि कुमार की अदालत ने मंगलवार (09 जुलाई) को चर्चित छोटू कुमार की नृशंस हत्या मामले में आठ दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. सभी आरोपित प्रेमिका के पिता, भाई और अन्य रिश्तेदार हैं. दोषारोपित में निर्भय यादव, धीरेंद्र यादव, रविकांत यादव, शशिकांत यादव, रूबी देवी, पवन यादव, मिथिलेश यादव, चंदन यादव शामिल हैं. कोर्ट ने सभी दोषियों को आजीवन कारावास के साथ-साथ दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की रकम जमा नहीं करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा का आदेश दिया है.
कोर्ट ने यह फैसला 2022 में रानीगंज थाना में दर्ज कांड में दिया है. मृतक छोटू कुमार के पिता उमेश यादव ने मामल केस दर्ज कराया था. छोटू कुमार की हत्या छह जुलाई 2022 को हुई थी. बरहुआ वार्ड संख्या चार स्थित धीरेंद्र यादव के आवासीय घर में छोटू को बंद कर लाठी-डंडा और लोहे के रॉड से पीटा और फिर बिजली का करंट लगाकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद छोटू की प्रेमिका आरती ही प्रेमी को न्याय दिलाने के लिए परिवार के खिलाफ हो गई थी.
घर बुलाकर की गई हत्या
रानीगंज थाना क्षेत्र के रहरिया गांव निवासी छोटू कुमार को बगल के गांव बरहुआ के धीरेंद्र यादव की पुत्री आरती कुमारी से प्रेम हो गया था. लव स्टोरी धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी. दोनों के बीच हमेशा मोबाइल से बातचीत होती थी. एक दूसरे के साथ दांपत जीवन गुजारना चाहते थे.
यह भनक प्रेमिका आरती कुमारी के पिता व अन्य संबंधियों को हो गई. आरती के पिता ने छोटू को शादी की बात करने के लिए अपने घर बुलाया और अन्य संबंधियों की मदद से घर में बंद कर हत्या कर दी थी. आरती ने अपने प्रेमी के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए पुलिस के समक्ष खुलासा किया था. अभी आरती छोटू के माता पिता के साथ रह रही है.
ये भी पढ़ेंः Rupauli Assembly By-Election: 'रुपौली की जनता माफ नहीं करेगी, प्रशासन कर रहा...', नीतीश कुमार पर भड़कीं बीमा भारती