अररिया: भरगामा प्रखंड क्षेत्र के वीरनगर विषहरिया वार्ड संख्या दस के शहादत टोला गांव में बुधवार (10 मई) की देर रात शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में चार मासूम झुलस गए. इसमें एक बच्ची भी शामिल है. तीन की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि एक बालक की हालत गंभीर है. सभी मासूम एक ही परिवार के हैं. घटना उस समय की है जब सभी अपने घर में सो रहे थे. गंभीर हालत देखते हुए बालक को उपचार के लिए भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना 20 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.


काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू


देर रात आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. काफी संख्या में ग्रामीण और सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते देखते 16 परिवारों के घर जलकर राख हो गए. भरगामा के प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इस घटना में भारी जानमाल की क्षति हुई है.


अग्निकांड में दिलशाद आलम की बेटी रोशनी परवीन, पुत्र आजाद और अल्ताफ की मौत हुई है. वहीं नवाज की हालत गंभीर है. उसका उपचार भागलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.


हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास


इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है. हर तरफ मातमी सन्नाटा पसरा है. सभी की आंखे नम थीं. मासूमों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में चीख पुकार गूंज रही है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अंचल कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास जारी है. इस घटना में 20 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.


यह भी पढ़ें- Watch: बेतिया में मॉल से चॉकलेट चुराने पर बच्चे की हुई थी पिटाई, चीनी मिल ग्राउंड से मिली थी लाश, सामने आया CCTV फुटेज