Araria News: अररिया में जमीन कब्जा करने के लिए फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत, दो पक्षों में था विवाद
Araria Land Dispute News: अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र का मामला है. रविवार की देर रात हमला किया गया है. घटना में एक महिला भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई है.
Araria Crime News: अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के पोठिया वार्ड संख्या दो में रविवार (11 अगस्त) की देर रात जमीन कब्जा करने को लेकर चली गोली में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान परमानंद यादव के रूप में हुई है. वहीं फायरिंग में एक महिला के हाथ में गोली लगी है. वह गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. सूचना मिलने के बाद सोमवार (12 अगस्त) की सुबह भरगामा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
50 से 60 लोगों ने बोला धावा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात में परमानंद यादव (उम्र करीब 45 साल) खाना खाकर घर में सोए थे. करीब साढ़े बारह बजे रात में 50 से 60 की संख्या में पहुंचे लोगों ने धावा बोल दिया. गोली चलाने लगे. गोली की आवाज सुनकर परमानंद यादव की नींद खुली. इसके बाद उन्होंने अपने भतीजे चंदन यादव और रमन यादव को उठाकर घर से भगा दिया. इसी दौरान बदमाशों ने परमानंद यादव पर गोली चला दी जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई. बचाने आई भाभी लीला देवी पर भी गोली चला दी गई. लीली देवी के दाहिने हाथ में गोली लगी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं.
जमीन को लेकर कई दिनों से था विवाद
इस पूरे मामले में पीड़ित परिजनों का कहना है कि 1.20 एकड़ जमीन को लेकर परमानंद यादव और भैयालाल यादव उर्फ भूपेंद्र यादव के बीच विवाद चल रहा था. भूपेंद्र यादव ने अपने हिस्से की 29 डिसमिल जमीन बेच दी थी. बाकी जो जमीन थी उसको लेकर कोर्ट में केस चल रहा था. कोर्ट से परमानंद यादव के पक्ष में फैसला आया. इसी बात को लेकर भैया लाल यादव ने अन्य लोगों को बाहर से बुलाकर हमला कर दिया. जमीन पर 15 से 20 पिलर गाड़ दिए.
घटना के बाद एफएसएल, डीआईयू की टीम, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घायल महिला का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें- झारखंड RJD के कार्यकर्ता सुबह-सुबह पहुंच गए राबड़ी आवास, चुनाव से पहले कर दी इस नेता को हटाने की मांग