Giriraj Singh Yatra: केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह बीजेपी संगठन के दरकिनार के बावजूद हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर हैं. रविवार की रात यात्रा का कारवां अररिया पहुंचा. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से भागलपुर से निकली यात्रा के अररिया पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने इसका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. रात में सड़क के किनारे खड़े हजारों लोगों ने केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, ध्यान गुरु दीपांकर जी महाराज और स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह का अभिवादन किया.


अररिया पहुंची हिंदू स्वाभिमान यात्रा


हिंदू स्वाभिमान यात्रा का जत्था पूर्णिया से होकर अररिया का परिक्रमा कर आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल परिसर पहुंचा, जहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद रात में ही अररिया आरएस के ठाकुरबाड़ी परिसर में एक सभा हुई, जिसमे बांग्लादेशी घुसपैठ और उससे होने वाली समस्या और जनसंख्या असमानता के साथ सीमांचल के हिन्दुओं की एकजुटता की हुंकार भरी गई.


सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने पूर्णिया सांसद का बिना नाम लिए उनके ललकार को स्वीकार करते हुए कहा कि हिंदू एकजुटता की उनकी यह यात्रा रुकने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा लाश पर नहीं बल्कि जिंदा लोगों के छाती से होकर गुजरने के लिए निकली है. दरअसल पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पिछले दिनों गिरिराज सिंह के सीमांचल में यात्रा पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि अगर अमन चैन की स्थिति बिगड़ी तो केंद्रीय मंत्री को उनके लाश से होकर गुजरना होगा.


पप्पू यादव के इस बयान का काट के रूप में इसे देखा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने हिंदुओं की एकजुटता पर बल दिया और कहा कि बटोगे तो बिखरोगे. उन्होंने लकड़ी और उनके गट्ठर का उदाहरण देते हुए हिन्दुओं को एकजुट होने की अपील की. साथ ही बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार की दुहाई देते हुए मजबूती के साथ एकजुट रहने का आह्वान किया.


वहीं ध्यान गुरु दीपांकरजी महाराज ने भी बढ़ती जनसंख्या के साथ बांग्लादेशी घुसपैठी को लेकर जनसंख्या असमानता के कारण हो रहे देश और समाज के नुकसान पर मजबूती से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठी आज हमारे हक हकूक पर हकमारी कर रहा है. इसका प्रतिकार आवश्यक है.


सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने क्या कहा?


मौके पर स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अररिया के रामपुर कोदरकट्टी में वहां के सजग जनप्रतिनिधि के कारण पहचान छिपाकर रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया था, जिस पर उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से ऐसे तत्वों को खोजकर उन्हें उनके मुल्क भेजने को कहा था. सांसद ने कहा कि आज सीमांचल में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिया अपनी पहचान छिपाकर रह रहे हैं, जिसे सामने लाया जाना जरूरी है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करती हूं', बिहार की नव नियुक्त ट्रांसजेंडर दारोगा ने PM से कर दी ये बड़ी मांग