बिहार: हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे चार लाख रुपये, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि व्यवसायी द्वारा लूट की जो रकम बताई जा रही है, उसमें काफी संदेह है. जांच पड़ताल में रुपये की लूट की बात सामने नहीं आ रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
![बिहार: हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे चार लाख रुपये, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया ये आरोप Bihar: Armed criminals looted four lakh rupees from businessman, victim accuses police ANN बिहार: हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे चार लाख रुपये, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/1681fd299f618b65146c20edce551832_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बिहार के पटना-गया मुख्य मार्ग पर रविवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने टेंट व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. कड़ौना ओपी क्षेत्र के इमलिया चक मोड़ के पास अपराधियों ने हथियार दिखाकर बाइक से पटना जा रहे टेंट व्यवसायी को रोका और दिनदहाड़े चार लाख रुपये लूट लिए. साथ ही बाइक पर बैठे उसके बहनोई का मोबाइल भी छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.
ओवरटेक कर रोक दी गाड़ी
मूल रूप से लोदीपुर लांजो के रहने वाले पीड़ित व्यवसायी बुद्धदेव प्रसाद ने बताया कि रविवार को वो अपने बहनोई के साथ बाइक से सामान की खरीदारी करने के लिए पटना जा रहा था. बाइक वो खुद ही चला रहा था. इसी क्रम में इमलिया चक मोड़ के पास अपराधी पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और हथियार के बल पर बाइक ओवरटेक गाड़ी रोक दी. हथियार देखते ही वो हड़बड़ा गए और बाइक से गए.
व्यवसायी के बाइक से गिरने के बाद अपराधी हथियार का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित का आरोप है कि जब वे इसकी शिकायत करने थाना गए, तो पुलिस ने लूट के बाजाय मोबाइल छीनने की एफआईआर दर्ज की.
ओपी प्रभारी ने कही ये बात
इस संबंध में ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि व्यवसायी द्वारा लूट की जो रकम बताई जा रही है, उसमें काफी संदेह है. जांच पड़ताल में रुपये की लूट की बात सामने नहीं आ रही है. ओपी प्रभारी ने बताया कि व्यवसायी के घर से लेकर उसके कई करीबियों से भी पूछताछ की गई है, जिसमें ये बात स्पष्ट नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश ने पत्रकारों के लिए किया बड़ा एलान, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दिया ये आदेश
बिहार में लगेगा लॉकडाउन! IMA ने कहा- ऐसी स्थिति रही तो इलाज के लिए डॉक्टर भी नहीं बचेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)