(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: हथियारबंद अपराधियों ने सेंट्रल बैंक की शाखा से लूटे लाखों रुपये, जांच में जुटी पुलिस
अपराधियों के बाहर निकलते ही बैंक मैनेजर ने लूट की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन जुट गई. सिटी एसपी राजेश कुमार खुद पूरे मामले को मॉनिटर कर रहे हैं.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बुधवार को सेंट्रल बैंक की शाखा से लाखों रुपये के लूट का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के गढ़हा चौक स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से अपराधी करीब 5 लाख 12 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. लूटी गई राशि में 4 लाख 68 हजार रुपये बैंक और 44 हजार रुपये एक ग्राहक के थे.
छह की संख्या में आए थे अपराधी
बैंककर्मियों की मानें तो छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी चेहरे पर मास्क लगा कर लगभग 11.30 बजे बैंक में घुस गए. बैंक में घुसते ही उन्होंने हथियार का खौफ दिखाकर सभी लोगों को किनारे में खड़ा कर दिया और उनका मोबाइल बंद करा दिया. इसके बाद अपराधियों ने बैंक और ग्राहक से रुपये लूट लिए और फरार हो गए.
अपराधियों के बाहर निकलते ही बैंक मैनेजर ने लूट की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन जुट गई. सिटी एसपी राजेश कुमार खुद पूरे मामले को मॉनिटर कर रहे हैं.
बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी
घटना के संबंध में सीटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सेंट्रल बैंक की से लूट हुई है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से आधार पर अपराधियों की पहचान कर छापेमारी की जाएगी. घटना में शामिल सभी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि जिले में 5 दिनों के अंदर यह दूसरी बैंक लूट की है. इससे पहले अपराधियों ने जिले के सकरा स्थित बंधन बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.