Bihar Arms License: बिहार में अब मुखिया रखेंगे हथियार, जानें किसे मिलेगा बंदूक के लिए लाइसेंस, पढ़ें महत्वपूर्ण बातें
Bihar News: पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सुरक्षा की चिंता पर लगातार सरकार काम कर रही थी. बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया आदेश.
![Bihar Arms License: बिहार में अब मुखिया रखेंगे हथियार, जानें किसे मिलेगा बंदूक के लिए लाइसेंस, पढ़ें महत्वपूर्ण बातें Bihar Arms License Mukhiya and Other Panchayat Representatives Will now keep weapons Government given order ann Bihar Arms License: बिहार में अब मुखिया रखेंगे हथियार, जानें किसे मिलेगा बंदूक के लिए लाइसेंस, पढ़ें महत्वपूर्ण बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/1cfdb7224b4614f285b30c584116fad7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः हाल ही में बिहार में पंचायत चुनाव हुआ था. जीतने के बाद कुछ मुखियों की हत्या हो गई तो कहीं पर हमला हो गया. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद इस ओर राज्य सरकार (Bihar Government) ने बड़ा फैसला लिया है. अब वो अपनी सुरक्षा कर सकें और पंचायत में ठीक से काम कर सकें इसके लिए सरकार ने हथियार के लाइसेंस निर्गत करने का फैसला लिया है.
सुरक्षा को लेकर लगातार काम कर रही थी सरकार
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि दो लाख 57 हजार जो हमारे प्रतिनिधि हैं उनकी सुरक्षा की चिंता पर लगातार सरकार काम कर रही थी. कुछ दिन पहले कुछ मुखियों की हत्या हो गई थी. इसको देखते हुए 30 बिंदुओं पर काम किया और यह तय किया कि स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को जल्द सजा दिया जाए. गृह विभाग ने इससे संबंधित लिखित आदेश सभी जिलों के डीएम और एसएसपी या एसपी को दिया है.
बिहार में होंगे 'बंदूकधारी' मुखिया! बिहार में पंचायत चुनाव के जो भी जीते हुए प्रतिनिधि हैं उनकी सुरक्षा को देखते हुए कदम उठाया गया है. सुनिए क्या कह रहे हैं बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी.
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) March 11, 2022
पटना से परमानंद की रिपोर्ट. pic.twitter.com/mUXbYffWFk
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जानिए कौन हो सकते हैं बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष, आलाकमान के पास पहुंच गया नाम
किसे मिलेगा लाइसेंस?
इस संबंध में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग आवेदन करेंगे उन्हें आर्म्स लाइसेंस दिया जाएगा. इसके लिए गृह विभाग की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया गया है. कहा कि हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के निर्देश पर एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि जो भी प्रतिनिधि सुरक्षा की मांग करें उन्हें सरकारी स्तर पर अंगरक्षक मुहैया कराई जाए.
यह भी पढ़ें- Bihar Government Jobs: फिर होगी 50 हजार शिक्षकों की बंपर भर्ती, इंटर पास छात्राओं को सीधे 25 हजार, विजय चौधरी का एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)